March 17, 2025

कोठाल गेट पर पुलिस और अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ में एसआई घायल, हिरासत में अपराधी

Screenshot_20240121_232217_Gmail

मसूरी। मसूरी में देर रात एक वांछित अपराधी द्वारा उसे गिरफ्तार करने आई पुलिस पर फायर झोंक दी गई जिसमें पुलिस का एक एसआई मिथुन कुमार पेट में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं अपराधी मौका देखकर फरार हो गया था, लेकिन कोठाल गेट पर उसकी पुलिस के साथ मुठभेंड हो गई, जिसमें पुलिस ने अपराधी के पैर में गोली मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मसूरी स्थित एक गेस्ट हाउस में रायपुर पुलिस द्वारा अपनी पत्नी को गोली मारने के आरोपी को पकडने के लिए दबिश दी गई। जिस पर अपराधी द्वारा पुलिस पर फायर की गई, जिसमे एक एसआई घायल हो गया। इसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी मौके से फरार हो गया। फिर पुलिस द्वारा मसूरी जाने आने वाली सभी सड़कों पर बैरिकेड लगाकर सघन चौकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत कोठाल गेट पुलिस चौकी पर भी पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की गई थी जहां पर अपराधी को पुलिस द्वारा घेर लिया गया। इसके बाद अपराधी द्वारा फिर से पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की जिस पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में अपराधी के पैरों में गोली मार दी गई। घायल अभियुक्त को पकड़ लिया व मैक्स अस्पताल में भर्ती करवा दिया। वहीं पुलिस के एसआई मिथुन कुमार को भी मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एसआई का तत्काल आपरेशन किया गया जो अब खतरे से बाहर है।

इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि देर रात पुलिस और वांछित अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई थी इसके बाद अपराधी द्वारा पुलिस के एसआई के पेट में गोली मार दी गई। पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है और सीसी टीवी कैमरे खंगालें ले जा रहे है।

बताया गया कि 13 जनवरी को रायपुर थानों रोड स्थित बड़ासी पुल के नीचे एक महिला बेहोशी की हालत में मिली थी जिसका पुलिस ने दून अस्पताल में भर्ती करवाकर सिर का आपरेशन किया व उसके सिर से एक गोली निकली। उसके बाद पुलिस ने महिला के पति की तलाश शुरू की व पुलिस को पता लगा कि वह मसूरी के किसी होटल में रूका है। जिस पर पुलिस ने होटलों में सघन अभियान चलाया। जब पुलिस मध्य रात्रि को साक्षी गेस्ट हाउस में पहुंची तो आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी जिसमें एसआई मिथुन कुमार को गोली लग गई व वह अधेरे का लाभ लेकर भाग गया। जिसे कोठाल गेट पर पुलिस ने घेर लिया व मुठभेंड में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार कर घायल कर दिया। आरोपी पानीपत हरियाणा का रहने वाला है व उसके परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, व सितंबर से उसके पिता भी गायब है। गेस्ट हाउस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मसूरी में 15 जनवरी से रूका था लेकिन गेस्ट हाउस वाले ने उसका आधार कार्ड लिया हुआ था।

About Author

Please share us