April 29, 2025

27 से 30 दिसंबर तक होने वाले विंटरलाइन कार्निवाल की तैयारियां पूरी

Screenshot_20231223_183530_Gmail

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होने वाले विंटर लाइन कार्निवल की तैयारी पूरी हो चुकी है। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जा रहे इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के नामी कलाकार भाग लेंगे। साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा भी प्रस्तुतियां दी जाएगी। वहीं कार्निवाल के तहत खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित करायी जायेंगी।

27 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाले विंटर लाइन कार्निवाल का स्थानीय जनता के साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों को भी वर्ष भर इंतजार रहता है। प्रशासन द्वारा इसकी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। इसके तहत मसूरी शहर को बिजली की लड़ियों से सजाया जाएगा। वहीं लन्ढौर बाजार, मालरोड, शहीद स्थल, लाइब्रेरी, आदि जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही कई खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जानी है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण इंदर आर्य होंगे जिनके गाने उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश-विदेश में काफी पसंद किया जा रहे हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी डॉक्टर दीपक सैनी ने बताया कि कार्निवाल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और स्टार नाइट कार्यक्रम में 27 दिसंबर को पद्मश्री जागर गायिका बसंती बिष्ट, रेशमा शाह, करिश्मा शाह, रोहन भारद्वाज अपनी प्रस्तुतियां देंगे। वही 28 दिसंबर को इंडियन ओशियन बैंड और मशहूर गायक इंदर आर्य अपनी प्रस्तुतियां देंगे। वहीं प्रियंका महर, विक्की चौहान, उत्तराखंड के मशहूर पांडवास बैंड, यूके रैप बॉयज आदि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। स्टार नाइट कार्यक्रम टाउन हॉल मसूरी में आयोजित होंगे जबकि शहीद स्थल झूला घर, गांधी चौक और माल रोड के साथ ही लंढौर बाजार में लोकल क्लब और स्थानीय कलाकार भाग लेंगे। उप जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम से जहां पर्यटक को बढ़ावा मिलेगा, वहीं स्थानीय व्यवसाईयों के रोजगार में भी वृद्धि होगी।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »