July 27, 2024

पुलिस ने रोड किनारे पार्क स्कूटी व अवैध ठेली, रेड़ी लगाने वालों के किए चालान

मसूरी। पुलिस ने लाइब्रेरी चौक व पिक्चर पैलेस लंढौर मार्ग पर सडक किनारे अवैध रूप से पार्किंग कर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं अवैध रूप से ठेली, रेड़ी लगाने वाले दुकानों को हटाया गया, ताकि यातायात सुचारू रह सके।

कोतवाल मनोज असवाल ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मसूरी में अवैध अतिक्रमण व रोड किनारे खड़े वाहनों को हटाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई लाइब्रेरी चौक व पिक्चर पैलेस लंढौर मार्ग पर की गई, जिसमें रोड किनारे खडे किए जा रहे स्कूटियों सहित अवैध रूप से अतिक्रमण कर रेड़ी ठेली लगाने वालों को हटाया गया, ताकि यातायात सुचारू हो सके। उन्होने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने चालान की कार्रवाई भी की जिसमें धारा 81 पुलिस एक्ट में 30 चालान किए गये। वहीं धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत दो चालान कर कुल 9 हजार की राशि चालान के रूप में वसूली गई। साथ ही मोटर वाहन अधिनियम के तहत 14 चालान संयोजन किए गये व सात हजार चालान बतौर जुर्माना वसूला गया। वहीं दस चश्पा चालान किए गये।

कोतवाल मनोज असवाल ने बताया कि रोड किनारे दुकान लगाने वालों को निर्देश दिए गये कि वे सडक किनारे रेडी ठेली न लगाये वरना चालान किया जायेगा व यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

About Author

Please share us

Today’s Breaking