January 25, 2025

गुरू सिंह सभा लंढौर के 106वां सालाना दीवान पर नगर कीर्तन शोभा यात्रा में पंच प्यारे रहे आकर्षण का केंद्र

20230923_160652

मसूरी। गुरू सिंह सभा लंढौर का 106वां सालाना दीवान नगर कीर्तन शोभा यात्रा के साथ शुरू हो गया। इस मौके पर गुरूद्वारा लंढौर में प्रातः भोग अखंड पाठ, शबद कीर्तन व व्याख्यान का आयोजन किया गया व गुरू का लंगर के बाद नगर कीर्तन शोभा यात्रा निकाली गई।

गुरू ग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश गुरू पर्व को समर्पित गुरू सिंह सभा लंढौर मसूरी का 106वां दो दिवसीय सालाना गुरमत समागम शुरू हो गया। पहले दिन लंढौर गुरूद्वारे में भोग, अखंड पाठ, शबद कीर्तन व व्याख्यान किया गया व गुरू के लंगर के बाद नगर कीर्तन शोभा यात्रा निकाली गई। नगर कीर्तन शोभा यात्रा बैंड बाजों व अखाडे के साथ लंढौर   गुरूद्वारा से शुरू होकर मलिंगार, लंढौर चौक, लंढौर बाजार, शहीद भगत सिहं चौक व माल रोड होते हुए गांधी चौक तक गई। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जलपान का आयोजन कर रखा था।

श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा में बैंड के साथ ही गुरू नानक बालक व गुरू नानक बालिका का बैंड, सहित पावंटा सहित से आयी पालकी साहिब वाहन में गुरूग्रथ साहब के दर्शन किए। वहीं नगर कीर्तन में पंच प्यारे मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। इसके साथ ही रास्ते भर भांगड़ा पार्टी, मसूरी देहरादून के विभिन्न गुरूद्वारों आंढत बाजार, करन पुर, डोईवाला, पंडितवाड़ी आदि का कीर्तनी जत्था कीर्तन करते चल रहा था। शोभा यात्रा के दौरान गतका पार्टी ने तलवार बाजी के हैरत अंगेज कारनामें दिखा कर दर्शकों को आश्चर्य चकित कर दिया। लाइब्रेरी पहुंचने पर गुरूद्वारा गांधी चौक में शाम का दीवान सजा व शबद कीर्तन व व्याख्यान आयोजित किए गये व उसके बाद रात्रि के लंगर का आयोजन किया गया।

इस मौके पर गुरू सिंह सभा लंढौर के अध्यक्ष एमपीएस खुराना, मंत्री नरेंद्र सिह, त्रिलोचन सिंह, अवतार कुकरेजा, व्यापार संघ महामंत्री जगजीत कुकरेजा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, तनमीत खालसा, सरदार हरबचन सिंह, पालिका सभासद जसबीर कौर, जसोदा शर्मा, सिमरन कुकरेजा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। 

About Author

Please share us

Today’s Breaking