October 15, 2024

पालिका के तत्वाधान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस क्रास कंट्री दौड़ में निर्मला इंटर कालेज का दबदबा रहा

मसूरी। मसूरी स्पोर्टस क्लब के सहयोग से नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस क्रास कंट्री दौड़ में निर्मला इंटर कालेज का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं उत्तराखंड किक्रेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने खिलाडियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढने के टिप्स भी दिए वहीं अनुशासन पर जोर दिया।

कैमल बैक रोड एचएन बहुगुणा पार्क पर आयोजित क्रास कंट्री दौड़ बालिका सीनियर 19 अबब में तिब्बतन होम्स की सोनम पालमो ने पहला, महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर की अंजलि ने दूसरा, तिब्बतन होम्स की पेमा पनडोन ने तीसरा, मसूरी गल्र्स की रीता ने चैथा व मसूरी गल्र्स की रेशमा ने पांचवा, अबब 19 बालक में जुनैद निर्मला इंटर कालेज ने पहला, तिब्बतन होम्स के चेमथ ने दूसरा, तिब्बतन होम्स के कुंगा ने तीसरा, तिब्बतन होम्स के येशि ने चैथा व विद्या मंदिर के राहुल ने पांचवा स्थान हासिल किया। अंडर 17 जूनियर बालिका में निर्मला इंटर कालेज की अनीसा ने पहला, निर्मला की ज्योति ने दूसरा, सनातन की प्रियंका ने तीसरा, मसूरी गल्र्स की वंशिका ने चैथा व मसूरी गल्र्स की स्वाति ने पांचवा, बालक वर्ग में वाइनबर्ग एलन के संचित तेलवाल ने पहला, सेंट क्लेयर्स के अरमान ने दूसरा, आरएन भार्गव के संजीव ने तीसरा, आरएन भार्गव के अमित ने चैथा व केद्रीय विद्यालय के जतिन ने पांचवा स्थान हासिल किया। सब जूनियर अंडर 14 बालिका में यूपीएस किताबघर की रिशिका ने पहला, निर्मला की प्रांचल ने दूसरा, सनातन की ईशा पंवारने तीसरा, यूपीए किताबघर की पलक ने चैथा व निर्मला की सलोनी ने पांचवा व बालक वर्ग में निर्मला के सौरभ ने पहला, आरएन भार्गव के करन ने दूसरा, यूपीएस किताबघर के अभिमन्यु ने तीसरा, सेंट क्लेयर्स के पियूष ने चैथा व मानव भारती के मोहित ने पांचवा स्थान हासिल किया। मिनी बालिका अंडर 12 में निर्मला की सोनिया ने पहला, निर्मला की प्रियांशि बेलवाल ने दूसरा, सनातन की प्रियांशि थापा ने तीसरा, मसूरी गल्र्स की सौजना थापा ने चैथा, व सेंट क्लेयर्स की आईशा ने पांचवा व बालक वर्ग में सेंट क्लेयर्स के विकास ने पहला, मानव भारती के अक्षय ने दूसरा, संस्कृत विद्यालय के अनमोल ने तीसरा, सेंट क्लेयर्स के प्रिस ने चैथा व सेंट क्लेयर्स के अमन ने पांचवा स्थान हासिल किया। इस मौके पर पालिका सभासद जसबीर कौर, नंद लाल सोनकर, एमएसए के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, सचिव सौरभ सोनकर, बीएस नेगी, सुरेश गोयल, रफीक अहमद, साहिल, बिजेंद्र पुंडीर, कविता नेगी, रूपचंद, अंतर्राष्ट्रीय धावक राजकुमार, विश्व मैराथन फैडरेशन के सदस्य अनिल मोहन, यश जैन, अनिल गोदियाल आदि मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking