September 15, 2024

77वां स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया

मसूरी। 77वां स्वतंत्रता दिवस पहाड़ों की रानी मसूरी में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों में प्रातः 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। वहीं सार्वजनिक ध्वजारोहण गांधी चौक पर किया गया, जिसमें नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने ध्वज फहराया व मसूरी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रीय गान गाया। इसके बाद मसूरी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी। वहीं इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।

77वां गणतंत्र दिवस पर आयोजित सार्वजिनक ध्वजारोहण गांधी चौक पर किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने देश वासियों व शहर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी व कहा कि आज के ही दिन लंबे संघर्ष व शहादतों के बाद देश आजाद हुआ। उन्होंने कहा कि देश ने आजादी के बाद विकास किया है और लगातार विकास की ओर अग्रसर है। वहीं मसूरी नगर पालिका ने अलग अलग क्षेत्र में अनेक विकास कार्य किए है और कर रहे हैं, जिसमें गडी खाना कूडा बंद किया, लंढोर व धोबीघाट में पार्किंग निर्माण किया, मैसानिक लाज बोटल नेक को ख़त्म किया व विस्तारीकरण किया, शहर को डस्टबिन मुक्त किया व आने वाले समय में सारे कूड़े का निस्तारण मिथेलिन प्लांट के माध्यम से यही पर निस्तारण किया जायेगा वहीं शीघ्र ही सिविल अस्पताल के पास एक पार्किग का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि मैसानिक लाज में गरीबों के लिए आवास बनाये गये थे लेकिन कुछ विकास विरोधी लोगों ने इसके आवंटन को रूकवाकर गरीबों का अहित किया है। उन्होंने कहाकि मसूरी की गरिमा को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया और उनका प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जो योजनाएं पाइप लाइन में है, उन्हें पूरा किया जायेगा। इससे पूर्व पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, ओपी उनियाल, ने भी स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित किया व सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन अनिल गोदियाल ने किया व अतं में सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज की छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत गाया। इस मौके पर सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। पालिका में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, कोतवाली में कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट, कांग्रेस भवन में कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता भगवती प्रसाद कुकरेती, राम प्रसाद कवि, रमेश राव ने संयुक्त रूप से फहराया। इसके साथ ही सभी स्कूलों ने प्रातः प्रभात फेरी निकाली व स्कूलों में ध्वज फहराने के साथ ही देश भक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं आईटीबीपी, आईटीएम, कचहरी, सहित अन्य विभागों में भी ध्वज फहराया गया।

इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, वरिष्ठ सभासद जसबीर कौर, मदन मोहन शर्मा, पालिका सभासद आरती अग्रवाल, जशोदा शर्मा, मनीषा खरोला, सरिता कोहली, सरिता पंवार, दर्शन रावत, कोतवाल शंकर ंिसह बिष्ट, सहित बड़ी संख्या में विभिन्न राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे।

ये विभूतियाँ हुई सम्मानित 

सार्वजनिक ध्वजारोहण समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एस्टेला एडवर्ट, स्व. छबी लाल, समीर पंवार, स्व. भोला सिंह रावत, परविंद रावत, राजेश सक्सेना, पदम थापा, आशीष गोयल, मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन, एएस खुल्लर, निर्मला कुमाई, मुनेश, जय प्रकाश उत्तराखंडी, अनमोल जैन, अनिल गोदियाल, माधव भारद्वाज, मुकेश कुमार, अनिल कुमार, सोबन रावत, विजय पाल बिष्ट, रमेश रौंछेला, को स्मृति चिन्ह, शाॅल व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।

About Author

Please share us