July 9, 2025

Mussoorie Update: आईटीबीपी अंतर सीमांत प्रतियोगिता में उत्तरी सीमांत ने पहला स्थान हासिल किया

muss 2 (2)

मसूरी। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी में आयोजित अंतर सीमांत कराते, राॅक क्लेबिंग एवं टेªकिंगएंड नेविगेशन प्रतियोगिता में खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता में उत्तरी सीमांत ने पहला, टेªनिंग जोन ने दूसरा व पूर्वी सीमांत ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में सर्वोच्च खिलाड़ी का पुरस्कार उत्तरी सीमांत के अमित कुमार को दिया गया।

आईटीबीपी अकादमी में चार दिवसीय अंतर सीमांत प्रतियेागिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कराते, राॅक क्लेंबिंग, टेªकिंग एंड नेविगेशन विद जीपीएस आदि शामिल थे। प्रतियेागिता चार दिनों तक चली व अंतिम दिन भव्य मार्च पास्ट के साथ समापन हो गया। इस मौके पर अकादमी के निदेशक व आईजी पीएस डंगवाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में सभी सीमांतो एवं प्रशिक्षण क्षेत्र की टीमों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भारत चीन सीमा की सुरक्षा के साथ साथ बल के जवानों में व्यावसायिक दक्षता एवं नेतृत्व क्षमता को विकसित व प्रखर करने के उददेश्य से अंतर सीमांत प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। बल के प्रशिक्षण का हिस्सा रही कराते टीम ने अपने मार्शल आर्ट का शानदार प्रदर्शन किया, वहीं बल को स्पेशल माउंटेनियरिंग फोर्स के नाम से जाना जाता है तथा दुर्गम उंचाई वाले क्षेत्र में तैनाती होने के कारण इस तरह की प्रतियोगिताओं का महत्व और बढ जाता है। प्रतियोगिता में उत्तरी सीमात ने प्रथम, प्रशिक्षण क्षेत्र ने दूसरा व पूर्वी सीमांत ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में बल केे पाांच सीमांतों के 92 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।

इस मैाके पर मुख्य अतिथि निदेशक व आईजी पीएस डंगवाल, सेनानी प्रशासन शोभन सिंह राणा, सेनानी प्रशिक्षण जीजू सुकुमारन, सहित अधिकारी एवं प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ी मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page