July 27, 2024

Mussoorie Update: सैलानियों की आमद बढ़ते ही यातायात पुलिस ने कसी कमर, ऐसा है यातायात प्लान

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटन सीजन की शुरुआत हो चुकी है। देश विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी मसूरी पहुंच रहे हैं। जिसे देखते हुए पुलिस भी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने को लेकर कमर कस चुकी है। एसपी यातायात अक्षय कोंडे ने इसको लेकर यातायात प्लान जारी किया है।

एसपी यातायात अक्षय कोंडे ने मसूरी आने वाले पर्यटकों व चारधाम यात्रा के तहत यमुनोत्री, गंगोत्री जाने वाले यात्रियों को असुविधा न हो तथा यातायात व्यवस्थित किया जा सके और यात्री सुगमता से अपने गंतव्य पर जा सके इसे लेकर प्लान साझा किया है। इस संबंध में मसूरी पहुंचे एसपी अक्षय कोंडे ने बताया कि वीक एंड होने व स्कूलों में छुटिटयां होने के कारण भारी संख्या में सैलानी मसूरी पहुंच रहे हैं। जिस पर यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए बनाये गयी योजना के अनुसार यातायात चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। गूगल के माध्यम से भी आने वालों को सूचित किया जा रहा है। इससे यातायात व्यवस्था में सुधार आया है। उन्होंने बताया कि कुठाल गेट से ही चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों, टेपों टेªवलर्स व बसों को वापस भेजा जा रहा है, ताकि वे विकास नगर होकर यात्रा पर जायें। इससे चारधाम यात्रा सुगमता से संचालित हो रही है। मालरोड पर भी बड़ी संख्या में पैदल यात्री सैर सपाटा करते हैं ऐसे में जब भीड बढ जाती है तो वाहनों को रोक दिया जाता है व नो एंट्री जोन बनाया गया है। प्रतिबंध समय पर कोई वाहन न जाए इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि लाइब्रेरी चैक पर जाम लगता है उसके लिए भी योजना बनाई गई है। यात्रियों को पूछा जा रहा है कि उन्हें कैपटी फाल या कंपनी बाग जाना है तो उन्हें कार्ट मेकंजी रोड से हाथी पावं रोड से भेजा जा रहा है। जिन्हें मसूरी या मालरोड आना है केवल उन्हें ही मसूरी आने दिया जा रहा है। मसूरी घूूमने आने वाले पर्यटकों को कार्ट मेकंजी रोड से भेजे जाने पर होटल एसोसिएशन मसूरी ने विरोध किया है व कहा कि इससे पर्यटन प्रभावित हो रहा है जिसके कारण होटल व्यवसायियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

About Author

Please share us

Today’s Breaking