May 13, 2024

Sports News: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया

टीम इंडिया: भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी। जबकि इसके बाद टीम इंडिया को आयरलैंड, एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेलना है।

वहीं, वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया को 3 वनडे मैच की सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर महीने में खेलना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

हार्दिक पांड्या हो सकते हैं टीम के कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, धोनी-पंत की वापसी, हार्दिक कप्तान

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद कप्तानी छोड़ सकते हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जा सकता है। क्योंकि, बात करें अगर भविष्य की तो टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में दी जा सकती है। क्योंकि, हार्दिक को टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान माना जा रहा है।

धोनी और पंत की होगी वापसी

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में चोटिल खिलाड़ी ऋषभ पंत को टीम में शामिल कर सकती है। क्योंकि, ऋषभ पंत नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं और जल्द ही फिट होकर टीम में वापसी कर सकते हैं। वहीं, टीम इंडिया के सबसे सफल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया में बतौर मेंटर टीम में शामिल किया जा सकता है। क्योंकि, धोनी को वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम का मेंटर बनाया जा सकता है जिसके चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मेंटर बनाया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (wk), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।

About Author

Please share us

Today’s Breaking