October 15, 2024

Mussoorie Update: अनिल गोदियाल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हैप्पी वैली ए ने जीता

मसूरी। अनिल गोदियाल स्मृति सहायतार्थ सेवन ए साइड कास्को क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हैप्पी वैली ए ने हैप्पी वैली बी को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस मौके पर अनिल गोदियाल के परिवार को 51 हजार की सहायता की गई।

सर्वे के मैदान में आयोजित अनिल गोदियाल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले खेले गये जिसमें पहले सेमीफाइनल में हैप्पी वैली बी ने ओल्ड कैंट को हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओल्ड कैंट ने 111 रन बनाये जिसमें अनुज ने 44 व वरूण ने 51 रनों का योगदान दिया लक्ष्य का पीछा करते हुए हैप्पी वैली बी ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें अनिल ने 54 व रवि ने 21 रनों का योगदान दिया। दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्ले बाजी करते हुए कैपटी ने 97 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें हैप्पी वैली ए के राहुल रांगड ने 66 व प्रताप ने 20 रनों का योगदान दिया।

अंत में फाइनल मुकाबला हैप्पी वैली ए व हैप्पी वैली बी के बीच खेला गया। पहले बल्ले बाजी करते हुए हैप्पी वैली ए ने 148 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें राहुल रांगड ने 84, प्रताप ने 11 व प्रियांशुने 32 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित छह ओवर में मात्र 66 रन बनाये। जिसमें अभिषेक ने 10,अनिल ने 10 व अमन ने 12 रनों का योगदान दिया। व हैप्पी वैली ए ने प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।

अंत में मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला व अन्य अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सिरीज रवि रावत, बेस्ट बैटसमैन राहुल रांगड़, बेस्ट बालर नकुल व बेस्ट फील्डर का पुरस्कार रवि को दिया गया। वहीं उभरते खिलाडियों का पुरस्कार बलबीर, आदित्य, सौरव, महेंद्र, विपिन, गौरव गुनसोला व जीत को दिया गया।

About Author

Please share us

Today’s Breaking