April 23, 2025

सीजेएम हैम्पटन कोर्ट की सिमरन कौर को हेड गर्ल और आयुष गोदियाल को हेड बॉयज चुना गया

IMG-20230501-WA0003

मसूरी। सीजेएम हैम्पटन कोर्ट स्कूल मसूरीपी में वर्ष 2023 के लिए आयोजित छात्र परिषद के अलंकरण समारोह में सिमरन प्रीत कौर को हेड गर्ल और आयुष गोदियाल को हेड बॉयज चुना गया।

सीजेएम हैम्पटन कोर्ट स्कूल में आयोजित अलंकरण समारोह का एलबीएस अकादमी के उप निदेशक शालेश नवल ने बतौर मुख्य अथिति शुभारंभ किया। छात्र परिषद में हेड गर्ल सिमरन प्रीत कौर, हेड बॉयज आयुष गोदियाल, कैप्टन और वाइस कैप्टन वैष्णवी शुक्ला, हर्ष रौचेला, गार्गी रावत, अभिनव डबराल, अवनिका नवानी, दिव्या पंवार, आदित्य भट्ट, अर्थव सोनकर,अर्पिता बिजलवान, सौरभ भंडारी, मोहम्मद आमिर,वंश पंवार, खुशी मचल,सानिया खान,लकी शर्मा, वरुण पंवार, कार्तिक चंद्रा अदिति कोहली को नियुक्त किया गया। जिन्हें मुख्य अतिथि ने शपथ दिलाकर अधिष्ठापित किया।

यह भी पढ़ें: मसूरी पुलिस को घर से अचानक गायब हुई महिला व उसके बच्चे को हरियाणा से सकुशल बरामद किया

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन सबसे अहम है। छात्र छात्रों का आहवान करते हुए उन्होंने कहा कि वे पढाई के साथ ही अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। इस मौके पर छात्र छात्राओं सहित अभिभावक मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »