July 5, 2025

Breaking News: मसूरी पुलिस ने घर से अचानक गायब हुई महिला व उसके बच्चे को हरियाणा से सकुशल बरामद किया

images (2)

मसूरी। बार्लोगंज निवासी युवती के अपने बेटे के साथ अचानक घर से गायब होने पर उसके पति द्वारा पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। जिस पर मसूरी पुलिस तुरंत हरकत में आई और दोनो को हरियाणा से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

बार्लोगंज निवासी अरुण कुमार नेगी पुत्र जयमल सिंह नेगी ने कोतवाली में तहरीर दी कि उनकी पत्नी आंचल व पुत्र दीक्षित बिना बताए घर से कहीं चले गये है। जिस पर पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक प्रमोद कुमार को सौंप दी व उन्होंने टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने सुराग रसी मुखबिर व तकनीकी सहयोग से गुमशुदा महिला व उसके बच्चे को हरियाणा से किया सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा दोनो को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें: देर रात कार्ट मेंकंजी-हाथी पांव रोड पर गहरी खाई में जा गिरे दो युवक, पुलिस ने रात में ही रेस्क्यू कर बचाया

यह भी पढ़ें: मसूरी पुलिस ने घर से अचानक गायब हुई महिला व उसके बच्चे को हरियाणा से सकुशल बरामद किया

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, व एसओजी की कांस्टेबल किरण ने तकनीकी सहयोग किया।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page