January 13, 2025

नये पर्यटक स्थल के रूप में उभरेगा मसूरी ईको पार्क, सचिव एमडीडीए ने किया पार्क निरीक्षण

muss 4 (1)

मसूरी। वर्षो से विकास की बाट जोह रहा एमडीडीए का ईको पार्क की दुर्दशा पर एमडीडीए का ध्यान गया है व अब इसके विकास का रोड मैप तैयार किया जा रहा है। 16 हेक्टेयर में फैला प्राकृतिक सांदर्य से भरपूर इस पार्क के दिन अब शीघ्र बहुरेंगे।

एमडीडीए के ईको पार्क का निरीक्षण करने वीसी वंशीधर तिवारी को आना था लेकिन उन्हें अचानक किसी बैठक में जाना पड़ गया। उनके स्थान पर एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया ने पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के बाद बताया कि शहर के निकट इस खूबसूरत स्थान को ट्रेकिंग के लिए बनाया जायेगा और इसके प्राकृतिक सौदर्य को देखते हुए इसे विकास किया जायेगा, ताकि इसकी हरियाली प्रभावित न हो। इसके लिए वन विभाग का भी सहयोग लिया जायेगा। इसकी खूब सूरती को देखते हुए यहां पर देशी व विदेशी पर्यटक भी यहां आ सकेंगे व ट्रेकिंग के साथ ही इसके प्राकृतिक सौंदर्य को और अधिक उपयोगी बनाया जायेगा।

यह भी पढ़ें: राज्य में 166 मेडिकल फैकल्टी की भर्ती शीघ्र : डॉ. धन सिंह रावत

उन्होंने कहा कि इस पार्क को विकसित करने के लिए एमडीडीए की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास हो चुका है और अब शीघ्र ही इसको विकसित करने का प्रस्ताव लाया जायेगा। जिसमे इसके विकास में कितना पैसा लगेगा इसका आगणन बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस पार्क के एक ओर आईटीबीपी की भूमि है और दूसरी ओर नगर पालिका की भूमि है। इस पार्क में उपर से नीचे व नीचे से उपर ट्रेक किया जायेगा व यहां की ठंडी हवा का पर्यटक आनंद ले पायेंगे। साथ ही स्वास्थ्य लाभ भी ले सकेंगे। इस पार्क में दोनों ओर रोड है जिससे किसी को यहां आने में परेशानी नहीं होगी। इस मौके पर एमडीडीए के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता, एई अभिषेक भारद्वाज, जेई मनवीर पंवार सहित अधिकारी मौजूद रहे।

 पार्क की दशा सुधरने की उम्मीद जगी

एमडीडीए ने इस पार्क को करीब दो दशक पहले औषधीय पार्क के रूप में विकसित किया था, लेकिन उसके बाद इस ओर ध्यान नहीं दिया और न ही इसका प्रचार प्रसार किया जा सका। जिस कारण इसका लाभ पर्यटन की दृष्टि से नहीं उठाया जा सका। उस समय जो विकास कार्य किए गये थे व औषधीय पौधे लगाये गये थे, वह भी धीरे धीरे देखभाल के अभाव में समाप्त हो चुके हैं। लेकिन अब उम्मीद है कि इस पार्क की दशा सुधरेगी व यह एक नये पर्यटक स्थल के रूप में उभर सकेगा।

About Author

Please share us

Today’s Breaking