July 27, 2024

आईईएस परीक्षा में 9वां स्थान हासिल करने वाली मसूरी की बेटी दिव्या थलवाल को किया सम्मानित

मसूरी: प्रताप नगर जनकल्याण समिति मसूरी द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर आईईएस परीक्षा में 9वां स्थान हासिल कर प्रदेश व मसूरी का नाम रोशन करने वाली दिव्या थलवाल  स्मृति चिन्ह, शाॅल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी एवं विधायक प्रताप नगर विक्रम सिंह नेगी एवं प्रताप नगर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि दिव्या ने मसूरी ही नही प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। अन्य बच्चों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

गांधी चौक स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में प्रताप नगर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने सभी का स्वागत किया व कहा कि दिव्या थलवाल ने देश की प्रमुख आईईएस परीक्षा में 9वां स्थान पाकर मसूरी, प्रतापनगर व प्रदेश का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि उनके माता पिता का प्रोत्साहन ही रहा, कि दिव्या अपनी मेहनत व लग्न से इसमें सफल रही,  इसके लिए उनके पिता पवन थलवाल एवं माता अनीता थलवाल बधाई के पात्र है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि दिव्या अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उन्होंने कहा कि दिव्या ने इस मुकाम पर पहुचने के लिए कितनी मेहनत व त्याग किया होगा यह वह स्वंय जानती होगी। उन्होंने कहा कि बच्चों पर माता पिता दबाव न बनाये, उनके रूचि के अनुसार उन्हें पढाये। उन्होंने उनकी माता व पिता को बधाई दी।

प्रताप नगर के विधायक विक्रम नेगी ने दिव्या थलवाल व उनके माता पिता को बधाई दी व कहा कि आने वाली पीढी उनसे प्रेरणा ले। इस मौके पर दिव्या थलवाल ने प्रताप नगर जन कल्याण समिति का विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने सम्मानित किया। दिव्या ने कहा कि इससे और जिम्मेदारी बढ गई है, उन्होंने कहा कि इस सम्मान से उनका हौसला और बढा है व विश्वास दिलाया कि आगे भी और अच्छा प्रयास करेंगी। उन्होंने अपने माता पिता का भी धन्यवाद किया जिन्होंने उसे पूरा सहयोग किया।

यह भी पढें:देवप्रयाग कीर्तिनगर जनकल्याण समिति ने मसूरी की बेटी दिव्या थलवाल की कामयाबी पर उन्हें सम्मानित किया

इस मौके पर उत्तराखंड रेशम फैडरेशन के अध्यक्ष अजीत चौधरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रताप नगर विजय लक्ष्मी थलवाल, नगर पालिका सभासद प्रतापं पंवार, दर्शन रावत, गीता कुमाई,प्रताप नगर जनकल्याण समिति के महासचिव मुलायम सिंह रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, सतीश ढौडियाल, परमवीर खरोला,देवी गोदियाल, आरपी बडोनी, भरोसी रावत, नागेंद्र उनियाल, भरत कुमाई, आनंद पंवार, राजश्री रावत, दिव्या के पिता पवन थलवाल, पत्नी अनीता थलवाल, बहन साक्षी थलवाल सहित बड़ी संख्या में प्रताप नगर क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking