November 22, 2024

छात्र संगठनो के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू,ABVP ने NSUI पर लगाए छात्र हितों की अनदेखी का आरोप

मसूरी। एमपीजी कालेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP)ने प्रेसवार्ता में नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI), पर छात्र हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि NSUI ने गत तीन साल के कार्यकाल में कालेज व छात्र हित में कुछ नहीं किया।

एमपीजी कालेज परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में एबीवीपी के छात्र नेता सुमित भंडारी ने कहा कि एनएसयूआई के अध्यक्ष तीन साल से पद पर हैं क्योकि इन तीन सालों में चुनाव नहीं हुए, लेकिन इन तीन सालों के लंबे कार्यकाल में उन्होंने कालेज हित में कुछ नहीं किया। यहाँ तक कि कालेज की छोटी छोटी समस्याओं का समाधान तक नहीं किया। उन्होंने कहा कि कालेज का शौचालय तीन वर्ष से जीर्णशीर्ण है, कालेज की कैंटीन लंबे समय से बंद है, कालेज में पानी की समस्या है, लाइब्रेरी में नई पुस्तकें नहीं हैं, रंग पुताई नहीं करवाई गई, फर्नीचर टूटा है, कालेज में सफाई नहीं है। लेकिन इन जरूरी समस्याओं के निदान के लिए कोई कार्य नहीं किया गया। वहीं कालेज में शिक्षकों की कमी पर भी कुछ नहीं बोले। साथ ही कहा कि बीए तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम अभी तक नहीं आया। ऐसे में छात्र प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। स्पोर्ट्स के नाम पर कालेज में एक कोई काॅक तक नहीं है। बाकी खेल का सामान तो दूर की बात है। वहीं कालेज में छात्र छात्राओं से अतिरिक्त फीस ली गई जिसके लिए आंदोलन किया गया जिसमें फीस वापस लेने का निर्णय लिया गया, लेकिन तीन साल बीतने पर भी छात्रों की फीस तक वापस नहीं दिलवाई गई। उन्होंने कहा कि एबीवीपी मुददों की राजनीति करती है, तथा छात्र हितों के लिए कार्य करती है। चाहे वह छात्र संघ में हो या न हो। इस बार छात्र संघ चुनाव आगामी 24 दिसंबंर को होने है और एबीवीपी पूरी ताकत के साथ छात्र हितों के लिए व कालेज की समस्याओं के समाधान के लिए चुनाव लडे़गी। इस मौके पर कैलाश बिष्ट, अमित पंवार, उमेद चंद कुमाई, आदित्य पडियार, मोहन, प्रीतम, सूरज कुमाई, सूर्या आदि मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking