April 19, 2025

मसूरी: अध्यक्ष पद के लिए छः और सभासद के लिए 121 ने खरीदे नामांकन पत्र, जसबीर कौर ने किया नामांकन

images (5)

मसूरी। मसूरी नगर पालिका चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की ब्रिकी के साथ ही नामांकन भी होने शुरू हो गये। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए छह प्रत्याशियों ने 14 नामांकन फार्म खरीदे, वहीं सभासद के पदों पर 121 नामांकन पत्र लिए गये।

नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए रिटर्निंग अधिकारी गौरव चटवाल ने बताया कि नगर पालिका चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसके लिए दो कक्ष बनाये गये है जिसमें एक कक्ष पर अध्यक्ष पद व एक कक्ष में सभासद पद पर नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को अध्यक्ष पद के छह प्रत्याशियों सरिता पंवार, नैंन्सी कैंतुरा, भरोसी रावत, उपमा पंवार गुप्ता, मीरा सकलानी व अनीता थलवाल ने 14 नामांकन पत्र खरीदे हैं।

वहीं आरओ रघुवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि सभासद पद के लिए 121 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें चार ने नामांकन किया। जिसमें वार्ड नबंर 13 से तीन बार की निर्वाचित सभासद जसबीर कौर, वार्ड नंबर 3 से चंद्र लाल, वाडं नंबर एक से अंजना असवाल, व वार्ड नंबर 11 से कुलदीप रौछेला ने सभासद पर के लिए नामांकन पत्र भरा। 

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »