July 5, 2025

नये साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में मसूरी पहुंचे पर्यटक

Screenshot_20250110_064613_Gmail

मसूरी। पुराने साल को विदाई देने व नये साल का स्वागत करने बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचे, हालांकि इस बार गत वर्ष की भांति कम पर्यटक पहुंचे जबकि मौसम सुहाना है व होटलां में नये साल के जश्न की तैयारी की गई है, व विशेष आयोजनों के साथ कप्पलों के लिए छूट भी रखी गई है। वहीं पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गई है ताकि हुड़दंगियों से निपटा जा सके।

पर्यटन नगरी में पुराने साल को हंसी खुशी विदा करने व नये साल का स्वागत करने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में मसूरी पहुंचे। व जमकर नये साल का जश्न मनाया। होटलों में नये साल के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गये थे जहां पर्यटकों ने जमकर आनंद लिया, नृत्य किया व पूरे उत्साह के साथ पुराने साल को विदा किया व नये साल का स्वागत किया। हालांकि इस बार गत वर्ष की भांति पर्यटकों की संख्या कम रही।

इस संबंघ में होटल एसोसिएशन मसूरी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि अभी तक 70 प्रतिशत होटल पैक हुए हैं जो गत वर्ष की अपेक्षा कम है हालांकि उम्मीद है कि देर रात तक होटल पैक हो जायेगें। उन्होंने कहा कि इस बार मौसम सुहाना है व अच्छी धूप निकली है, लेकिन बर्फबारी न होने से पर्यटकों की संख्या कम है। जबकि हिमाचल में बर्फबारी के चलते अच्छी संख्या में पर्यटक गये हैं। होटलों में नये साल के लिए आकर्षक पैकेज बनाये हैं जिसमें कप्पल के लिए और अधिक आकर्षक पैकेज रखे गये हैं। वहीं होटलों को विशेष रूप से सजाया गया है लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मृत्यु होने पर कार्यक्रमों को थोड़ा कम किया गया है।

नये साल का जश्न मनाने कनाडा से मसूरी आये पर्यटक रोहित कुमार ने कहा कि यहां का मौसम बहुत सुहाना है, धूप खिली होने से ठंड भी कम है, जिस कारण मसूरी आने व यहां के सांदर्य का आनंद लेने में मजा आ रहा है, कनाडा में ऐसा मौसम नहीं है। उन्होंने कहा कि वह गनहिल के समीप एक रिजोर्ट में ठहरे हैं जहां रात को पार्टी करेंगे।

मेरठ से आये समीर सिंह ने कहा कि नये साल मनाने के लिए मसूरी आये है यहां का मौसम अच्छा है कभी धूप आने पर अच्छा लगता है कभी बादल आने पर ठंड बढ जाती है इस कारण पूरे मौसम का आनंद ले रहे हैं।

दिल्ली से आयी नेहा ने कहा कि वह बच्चों को लेकर नये साल मनाने के लिए मसूरी आयी है रात को पूरा जश्न मनाया जायेगा व अगले दिन भी मसूरी में धूमेंगे। यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। वहीं दूसरी ओर नये साल के लिए प्रशासन व पुलिस ने पूरी व्यवस्था चौकस कर रखी है ताकि पर्यटकों को परेशानी न हो हर चौक चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वही सचल दल भी पूरी माल रोड पर घूम रहा है ताकि हुडदंगियों से निपटा जा सके। इसके साथ ही मसूरी देहरादून मार्ग पर भी जगह जगह चैकिंग चल रही है ताकि कोई शराब पीकर वाहन न चलायें। नये साल का जश्न मनाने मसूरी पहुंचे पर्यटकों ने मालरोड का आनंद लिया। जिस कारण मालरोड पर खासी भीड रही। 

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page