July 4, 2025

बाइक सवार हमलावरों ने नाबालिग छात्र को धारदार हथियार से किया लहूलुहान, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

attack on minor boy

हल्द्वानी: शुक्रवार सुबह ठंडी सड़क पर बाइक सवार हमलावरों ने एक नाबालिग छात्र पर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया। छात्र के पेट व कमर के निचले हिस्से में गंभीर चोट पहुंची है। जिसके बाद उसे पहले कृष्णा और फिर बृजलाल अस्पताल ले जाया गया।छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर एसपी क्राइम समेत अन्य अधिकारी भी जांच को आए हैं। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काठगोदाम के वार्ड 34 निवासी नवीन आर्य का 17 वर्षीय बेटा सक्षम गुरुतेग बहादुर स्कूल में कक्षा 12वीं का छात्र है। शुक्रवार को सक्षम की छुट्टी थी। मगर सुबह घर से निकल वह स्कूल के बाहर पहुंच गया। सड़क पर उसके कुछ दोस्त भी थे। इस बीच काले रंग की बुलेट पर सवार कुछ युवक वहां आ गए। जिसके बाद सक्षम से मारपीट करते हुए धारदार हथियार निकाल सीधे वार करना शुरू कर दिया। इस बीच वहां खड़े कुछ युवकों ने आरोपितों पर पथराव किया। पथराव के बाद मौका पाते ही हमलावर बुलेट से फरार हो गए। जिसके बाद गंभीर हालत में छात्र को कृष्णा अस्पताल लाया गया। बाद में छात्र को बृजलाल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल चिकित्सक छात्र के उपचार में जुटे हैं।

घटना की जानकारी मिलने पर एसपी क्राइम जगदीश चंद्र, सीओ विभा दीक्षित, कोतवाल हरेंद्र चौधरी व एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक भी अस्पताल पहुंच गए थे। धारदार हथियार से वार होने के कारण सक्षम का काफी खून बह गया। गुरुतेग बहादुर के गेट से मुख्य सड़क तक खून ही खून नजर आ रहा था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है सक्षम अपनी जान बचाने के लिए दौड़ा होगा। वहीं पुलिस को सीसीटीवी से कुछ सुराग मिले हैं। मगर चेहरा पूरी तरह साफ नहीं आ रहा। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गयी है ।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page