November 25, 2024

विंटर लाइन कार्निवाल सांस्कृतिक शोभा यात्रा में दिखी उत्तराखंड की सांस्कृतिक झलक

मसूरी। पर्यटन नगरी में विंटर लाइन कार्निवाल 2023 का सांस्कृतिक शोभा यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। सर्वे के मैदान से मुख्य अतिथि फिल्म निर्माता एवं निर्देशक विशाल भारद्वाज व एसडीएम डा. दीपक सैनी ने शोभा यात्रा को झंडी दिखा कर रवाना किया। सांस्कृतिक शोभा यात्रा लंढौर बाजार, कुलड़ी मालरोड होते हुए गांधी चौक तक गई।

इस मौके पर फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज ने कहा कि उत्तराखंड के मसूरी का निवासी होने के नाते विंटर लाइन कार्निवाल प्रदेश सरकार का बहुत अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा कि यह कार्निवाल सरकारी समिति करवाती है जिससे पूरे शहर में उत्साह है, यह चार दिन चलेगा यह लगातार बढ रहा है। इसमें बडे म्यूजिकल ग्रुप आ रहे है जिसके इंडियन ओशियन ग्रुप भी आ रहा है। मुझे खुशी है कि वह कार्निवल का हिस्सा बने। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार फिल्मों को बढावा देने के लिए कई सुविधाये दे रही है सरकार की पॉलिसी अच्छी है तथा जिन निर्माताओं ने यहां शूटिंग की वह बहुत उत्साहित है कि सरकार पूरी सुविधाएं दे रही है। फ्रेडली वातावरण है और आने वाले समय में यहां और भी अधिक शूटिग होगी जिसका लाभ उत्तराखंड को मिलेगा।

इस मौके पर एसडीएम डा. दीपक सैनी ने कहा कि विंटर लाइन कार्निवाल सांस्कृतिक शोभा यात्रा का शुभारंभ फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज ने किया इसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की झलक देखने को मिल रही है दस से अधिक टीमें विभिन्न सांस्कृतिक दलों की आयी है व गढवाल सभा की टीम भी है सभी अपने पारंपरिक परिधानों व वाद्ययंत्रों के साथ आये है। जिसमें हंसा नृत्य कला विकास सोसायटी, नवोदय कला विकाससमिति, जौनसार बाबर सांस्कृतिक टीम, जौनपुर लोक कला मंच, हिमालय विकास सांस्कृतिक मंच, जौनपुर जागृति लोक कला मंच, श्रीदेवसुमन सांस्कृतिक कला मंचा, जौनपुर पौराणिक भिरूडी मंच, रूद्र सामाजिक मंच, जौनसार बाबर अनुसूचित जाति जन जागरूकता मंच, उदयाचंल पर्वतीय कला समिति अल्मोड़ा आदि है। 

इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान, तहसीलदार विनोद तिवाड़ी, नायब तहसीलदार राजेंद्र रावत, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, रजत अग्रवाल, सदींप साहनी, संजय अग्रवाल, अनुज तायल, राजेंद्र रावत, अनिल गोदियाल, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। 

About Author

Please share us

Today’s Breaking