July 13, 2025

मसूरी। अभी पर्यटन सीजन शुरु भी नही हुआ है और पहाड़ों की रानी मसूरी में अप्रैल के पहले वीकेंड पर ही चौतरफा जाम से हाहाकार मच गया। सारी यातायात व्यवस्थाएं धराशाई हो गई। पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूले हुए हैं। चौक चौराहो पर तैनात पुलिस कर्मियों के जाम खुलवाने में पसीने छूट रहे।

मसूरी में अप्रैल के फर्स्ट वीकेंड पर ही यातायात व्यवस्थाएं धराशाई हो चुकी हैं। शहर के चारो ओर लगा जाम प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खोलने को काफी है। प्रशासन पूरी तरह से कटघरे में है। सवाल खड़े हो रहे हैं कि पर्यटन सीजन से पहले ही यातायात व्यवस्थाएं दम तोड़ती दिख रही हैं तो सीजन में क्या हाल होंगे। सवाल उठने भी लाजमी है। दूर दूर तक कुछ चौक चौराहों को छोड़ दिया जाय तो पुलिसकर्मियों की कमी भी साफ दिख रही है। राहगीर खुद ही जाम खुलवाने में लगे रहे हैं। यदि आने वाले दिनों में मसूरी शहर में पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था नहीं की जाती है तो पुलिस प्रशासन से हालत संभाले नहीं जायेंगे।  ऐसे हालात में भी प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। शहर में जगह जगह सड़कें खुदी होने के कारण हालत और भी खराब होते जा रहे हैं और जिला प्रशासन बैठके करके खानापूर्ति करता दिख रहा है। धरातल पर सारी व्यवस्थाएं धराशाई दिख रही हैं।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page