अनजान एप्स आपके फोन में मौजूद डेटा को कर सकते हैं हैक, इन 4 एप्स के लिए आया Google का अलर्ट
आज के समय में हर किसी के स्मार्टफोन में ढेरों एप्स इंस्टॉल होती हैं। कुछ एप्स आप खुद इंस्टॉल करते हैं वहीं कुछ एप्स पॉपअप मैसेज के माध्यम से आते हैं और क्लिक करत ही इंस्टॉल हो जाते हैं। अक्सर फर्जीवाड़े वाले एप्स ऐसी ही पॉपअप या फिर एप पर डिस्प्ले होने वाले एडवरटज्मेंट के माध्यम से अनजाने में इंस्टॉल हो जाते हैं।
कई बार ऐसे अनजान एप्स आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं, साथ ही आपके फोन में मौजूद बैंकिंग या पर्सनल डेटा को भी हैक कर सकते हैं। Google ने आपके Android डिवाइस के लिए अक्सर अलर्ट जारी करता है और हैकिंग की संभावना वाले एप्स को अपने PlayStore से हटा भी देता है। ऐसी ही कार्रवाई हाल ही में गूगल ने की है। कंपनी ने प्ले स्टोर से चार ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इन 4 एप्स के लिए आया Google का अलर्ट
Google को हाल ही में इसी तरह के दुर्भावनापूर्ण ऐप्स की सूचना मिली थी और उसे उन्हें हटाना पड़ा। पता चला है कि चारों ऐप एक ही डेवलपर के हैं और दुर्भावनापूर्ण कंटेंट को चालाकी से फैलाते पाए गए हैं। चार ऐप्स को Google Play स्टोर पर प्रकाशित किया है और यदि इनमें से कोई भी आपके Android फोन में इंस्टॉल्ड है, तो आपको उन्हें तुरंत हटाना होगा। ये एप्स हैं..
– Bluetooth Auto Connect
– Bluetooth App Sender
– Mobile transfer: smart switch
– Driver: Bluetooth, Wi-Fi, USB
गूगल ने प्ले स्टोर से चार ऐप्स हटाए
एंड्रॉइड डिवाइस की सुरक्षा के लिए गूगल ने इन सभी एप्स को अपने मोबाइल से हटाने को कहा है। डेवलपर्स के अनुसार कि इंस्टॉल होने के बाद, सुरक्षा जांच से बचने के लिए दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों में देरी हुई। इस तरह, शुरुआती कुछ दिनों के लिए ऐप्स ठीक काम करने लगे। हालांकि, कुछ दिनों के भीतर, ये ऐप अपने आप में आ जाते हैं और पीड़ित के डिवाइस पर स्पैम के साथ-साथ फिशिंग शुरू हो जाती है।
क्या-क्या कर सकते हैं ये मालवेयर
ट्रेंड माइक्रो की नई सिक्योरिटी रिसर्च में मालवेयर से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई हैं। जो बताती हैं कि ये फर्जी एप्स आपको किस तरह और कितना नुकसान पहुंचा सकती हैं।