July 1, 2025

नशे में धुत एक बस चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बस को किया सीज

uttarakashi police arested bus driver

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनपद में सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस चेक पोस्टों व प्रवेश बैरियरों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस द्वारा नशे में धुत एक बस चालक को गिरफ्तार कर बस को सीज कर दिया गया है. बस में 27 तीर्थयात्री सवार थे.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चारधाम यात्रा के दौरान सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनपद के प्रवेश बैरियरों तथा पुलिस चैक पोस्टों पर वाहन चैकिंग विशेषकर ओवरस्पीड व ड्रिंक एण्ड ड्राइव के खिलाफ लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. आज जनपद के प्रवेश बैरियर चिन्यालीसौड़, नगुण पर पुलिस द्वारा रुटीन चैकिंग के दौरान बस संख्या UK 06PA 1507 को रोककर चैक किया गया, तो बस चालक सुभाष मौर्य पुत्र हेमराज मौर्य निवासी बसगर शक्ति फॉर्म सितारगंज, उधमसिंह नगर शराब पीकर वाहन चलाते हुये पाया गया, एल्कोमीटर परीक्षण में चालक की नशे में होने की पुष्टि हुयी है. बस में झारखंड के 27 तीर्थ यात्री सवार थे. चालक के शराब के नशे में होने पर पुलिस द्वारा चालक को मौके पर 3/181/185/202/207 MV Act में गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। ट्रैवल एजेंट से बात कर तीर्थ यात्रियों के लिए दूसरी बस की व्यवस्था करवायी गयी.

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page