June 22, 2025

विजिलेंस ने कालसी तहसील में तैनात पटवारी गुलशन हैदर को रिश्वत लेते रंगेहाथ धर दबोचा

patwari aressted

देहरादून: विजिलेंस की टीम ने टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत मिलने के बाद एक और कालसी तहसील में तैनात पटवारी गुलशन हैदर को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई विजिलेंस सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने विजिलेंस के टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसके चचेरे भाइयों ने मूल निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जो बाद में अस्वीकृत कर दिए गए। इस पर जब पीड़ित ने पटवारी गुलशन हैदर से फोन पर संपर्क किया, तो उन्होंने 2000 रुपये और फोटो आईडी लेकर 26 मई को तहसील कार्यालय में मिलने के लिए बुलाया। शिकायतकर्ता रिश्वत देने को तैयार नहीं था, बल्कि वह आरोपी पटवारी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई चाहता था। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने पूरी योजना के तहत ट्रैप बिछाया और तय समय पर गुलशन हैदर को कालसी तहसील के एक निजी कक्ष में 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

विजिलेंस निदेशक डॉ. वी. मुरूगेसन ने इस सफल कार्रवाई के लिए ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। विजिलेंस विभाग ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए रिश्वत मांगता है या अवैध संपत्ति अर्जित करता है, तो उसकी सूचना निडर होकर टोल फ्री नंबर 1064, व्हाट्सएप नंबर 9456592300 या ईमेल आईडी vighq-uk@nic.in पर दें। राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त नीति के तहत ऐसी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page