July 12, 2025

Chardham Yatra अभी शुरू नहीं हुई और GMVN ने कमाए 3.50 करोड़; सबसे ज्‍यादा बुकिंग कर रहे इन दो शहरों के लोग

Capture

चारधाम यात्रा के लिए जीएमवीएन (गढ़वाल मंडल विकास निगम) के गेस्ट हाउस की आनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है और अब तक 3.50 करोड़ रुपये से अधिक की बुकिंग हो गई है। सबसे अधिक बुकिंग चेन्नई और बेंगलुरु के पर्यटक करा रहे हैं। यात्रा के लिए निगम की ओर से 14 प्रकार के टूर पैकेज संचालित हैं। जिनकी कीमत 10 हजार से लेकर 60 हजार तक अलग-अलग पैकेजों की है। इन दिनाें सबसे अधिक चारधाम यात्रा मार्ग के पैकेज बुक हो रहे हैं।

30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा
चारधाम यात्रा रूट पर जीएमवीएन के करीब 83 गेस्ट हाउस मौजूद हैं। इसके अलावा केदारनाथ में बर्फ हटने के बाद टेंट कालोनी लगाए जाएंगे। एक टेंट में करीब 10 श्रद्घालु के रुकने के इंतजाम होंगे।

गेस्ट हाउस में यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था
चारधाम यात्रा को लेकर निगम की ओर से इस बार खास तैयारियां की गई हैं। पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गेस्ट हाउस में बाथरूम, रोशनी आदि की व्यवस्थाएं बढ़ाई गई हैं। वहीं, विभाग ने वेबसाइट (gmvnonline.com) पर भी सुविधाएं बढ़ाई हैं। यात्रा के दौरान किसी भी परेशानी से बचने के लिए तीर्थयात्री व पर्यटक एडवांस बुकिंग करा रहे हैं।

जीएमवीएन की टीम लेगी केदारनाथ का जायजा
केदारनाथ में टेंट कालोनी लगाने से पहले निगम की टीम केदारनाथ का जायजा लेगी। छह-सात सदस्यों की टीम धाम में बर्फबारी से हुई टूट-फूट का जायजा लेने के साथ नदी कैंप और टेंट लगाने वाली जगहों की भी स्थित जानेंगे। ताकि यात्रा से पहले धाम में कैंप को व्यवस्थित किया जाए।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page