April 23, 2025

नगर पालिका ने जिन 17 गिरासू भवनों को नोटिस दिए, उनमें तीन भवनों को तोडने की कार्यवाही शुरू

Screenshot_20241017_101739_Gmail

मसूरी। नगर पालिका परिषद ने जिन 17 गिरासू भवनों को नोटिस दिए थे, उनको तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने कहा कि मसूरी में सर्वे में 19 गिरासू भवन गिरासू पाये गये जिसमें से दो ने अपने भवनों की मरम्मत करवा दी बाकी 17 गिरासू भवन है, जिन्हें स्वयं तोड़ने के लिए नोटिस दिया गया था। आज नगर पालिका द्वारा इन गिरासू भवनों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिसमें आज तीन भवनों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें एक पालिका की बाटाघाट में संपत्ति थी। वहीं एक राधाभवन व एक लंढौर में था।

यह भी पढ़ें: अतिक्रमण की शिकायतों पर गंभीरता से कार्यवाही करें विभाग, लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त: DM

वहीं नैथानी ने कहा कि सभी 17 भवन गिराये जायेगे व जो भवन स्वामी स्वयं गिरा रहे है उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जायेगी। लेकिन जो नहीं तोड रहे उन्हें पालिका तोड़ेगी व उनसे तोड़ने का खर्चा वसूला जायेगा। जहां तक क्राइस्ट चर्च का मामला है तो वह गिरासू भवन है अगर ईसाई समाज उसकी मरम्मत करवा देता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जायेगी। उन्हें एमडीडीए से परमिशन लेकर मरम्मत करनी चाहिए। अगर हेरिटेज है लेकिन गिरासू है तो उसे हेरिटेज नहीं माना जा सकता।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »