February 16, 2025

ऐतिहासिक चर्च को गिरासू भवन के नाम पर तोडने का विरोध, जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया

Screenshot_20241017_102419_Gmail

मसूरी। नगर पालिका परिषद द्वारा लाइब्रेरी स्थित क्राइट्स चर्च को गिरासू भवनों की श्रेणी में डालने और तोड़ने के नोटिस के खिलाफ मसूरी हिस्टोरिक क्रिश्चन मूवमेंट सेव फोरम ने नायब तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि क्राइट्स चर्च क्रिश्चन समाज का ऐतिहासिक चर्च है व पूरी तरह सुरक्षित है। इसको गिरासू भवन की श्रेणी से अलग किया जाय।

जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा गया कि मसूरी में ऐतिहासिक धार्मिक संपत्ति क्राइस्ट चर्च जिसका निर्माण 1830 में ब्रिटिश शासन काल में किया गया था। अब इस ऐतिहासिक धरोहर को नगर पालिका ने गिरासू भवन के नाम पर भू माफियाओं के इशारे पर 24 घंटे के अंदर तोड़े जाने का फरमान बिना धार्मिक आस्था को ध्यान में रखे के दे दिया है। इससे ईसाई समाज की धार्मिक भावना को भारी आघात पहुचाया गया है। जबकि चर्च के भवन में कोई दरार नहीं है और किसी भी दशा में गिरासू भवन की श्रेणी में आने योग्य नहीं है। इसलिए इसका संज्ञान लेते हुए चर्च को गिराने के फरमान को तुरंत रदद किया जाय।

मसूरी हिस्टोरिक क्रिश्चन मूवमेंट सेव फोरम के संयोजक प्रेम सिंह ने कहा कि यह मसूरी का ऐतिहासिक चर्च है, जिसे तोड़ने का ईसाई समाज पुरजोर विरोध करता है। यह भवन पूरी तरह सुरक्षित व मसूरी की ऐतिहासिक धरोहर है। उन्होंने कहा कि चर्च का एक हिस्सा एक भूमाफिया द्वारा खरीदा गया, जबकि चर्च की संपत्ति को बेचा नहीं जा सकता है, ऐसा आदेश सर्वोच्च न्यायालय का है। उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी चर्च को तोडने की कार्रवाई की जाती है तो वह इसके लिए मुख्य सचिव के पास जायेंगे व आंदोलन करेंगे। 

व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी का प्राचीन चर्च गिरासू भवन को गिरासू भवन की श्रेणी में लाकर तोडने का प्रयास किया जा रहा है जबकि यह गिरासू नहीं है और पूरी तरह सुरक्षित है। ऐसा लगता है कि नगर पालिका द्वारा सही सर्वे नहीं किया गया, इस पर प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए व ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने का कर्तव्य सभी का बनता है। ऐसे में शांति बनी रहनी चाहिए।

इस मौके पर नायब तहसीलदार कमल राठौर ने कहा कि ईसाई समुदाय ने ज्ञापन दिया है, जिसमें उन्होंने चर्च की संपत्ति को तोडने के बारे में कहा है। ज्ञापन पर उच्चाधिकारियों को सूचित किया जायेगा व विधिक कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें: नगर पालिका ने जिन 17 गिरासू भवनों को नोटिस दिए, उनमें तीन भवनों को तोडने की कार्यवाही शुरू

इस मौके पर व्यापार संघ महामंत्री जगजीत कुकरेजा, नीरज सिंह, रोहित प्रसाद, विजय मैसी, सुष्मिता मैसी, नागेद्र उनियाल, जोगेदर सिंह, राजेश शर्मा, मनोज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking