बुराई पर सच्चाई की जीत का पर्व दशहरा धूमधाम से मनाया
मसूरी। पर्यटन नगरी में दशहरा का पर्व पारंपरिक रीति रिवाज के साथ मनाया गया। इस मौके पर जहां मंदिरों में भगवान पुरूषोत्तम राम की पूजा अर्चना की गई। वहीं लोगों ने घरों में विशेष पूजा कर भगवान राम से परिवार की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर श्री सनातन धर्म मंदिर से भगवान पुरूषोत्तम राम की भव्य शोभा यात्रा बैंड बाजों के साथ गांधी चौक तक निकाली गई, जहां रावण दहन किया गया।
दशहरा का पर्व पर्यटन नगरी में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर घरों सहित मंदिरों में पूजा अर्चना की गई व हरियाली काट कर प्रसाद रूप में वितरित की गई वहीं परिवार की खुशहाली की कामना की गई। वहीं दूसरी ओर श्री सनातन धर्म मंदिर सभा के तत्वाधान में भगवान पुरूषोत्तम रामचद्र की बैंड बाजों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसका शुभारंभ प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने भगवान श्री राम की पूजा करने के बाद तिलक लगाकर किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान राम के जीवन से सीख लेकर उसे जीवन में उतारें। भगवान पुरूषोत्तम श्री राम की भव्य शोभा यात्रा मलिंगार गुरूद्वारा चौक, लंढौर चौका, घंटाघर, शहीद भगत सिंह चौक, इंद्रमणि बडोनी चौक, शहीद स्थल व मालरोड होते हुए गांधी चौक तक गई। शोभा यात्रा में भगवान श्री राम दरबार सहित उनके जीवन से जुड़ी भव्य झांकया निकाली गई जिन्हें देख दर्शकों ने पुष्प व हरियाली की वर्षा की वहीं इस मौके पर स्थान स्थान पर प्रसाद जलपान वितरण के स्टाल लगाये गये थे। शोभा यात्रा से पूर्व मंदिर में भगवान राम सहित पूरे दरबार की पूजा अर्चना की गई जिसमें लक्ष्मण, सीता, हनुमान भरत शत्रुघन आदि थे। इसके बाद शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा में भगवान शिव सहित बजरंग दल, भी शामिल था वहीं जौनसारी लोकनृत्यों की टोली ने भी पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति रास्ते भर की।
शोभा यात्रा में सबसे आकर्षक राम दरबार की झांकी रही जिस पर लोगों ने हरियाली व पुष्प की वर्षा की। शोभा यात्रा में सबसे आकर्षण का केंद्र हनुमान रहा जिसके पीछे सैकडों की भीड चल रही थी व हनुमान द्वारा दुकानों से उठाये सामान भीड में फेंक रहे थे। शोभायात्रा के कुलड़ी पहुचने पर राधाकृष्ण मंदिर की ओर से राम दरबार की पूजा की गई व प्रसाद वितरित किया गया।
वहीं गांधी चौक पर लक्ष्मी नारायण मंदिर की ओर से भगवान राम की पूजा की गई व उसके बाद भारी भीड़ के बीच बुराई के प्रतीक रावण का दहन राम ने बाण चलाकर किया। इस दौरान पूरा क्षेत्र भगवान राम के जयकारे से गूंंज उठा। शोभा यात्रा के समाप्त होने पर राम दरबार वापस लंढौर सनातन धर्म मंदिर पहुंचा जहां राम का राजतिलक किया गया। इस मौके पर सनातन धर्म मदिर सभा के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, मंत्री नीरज अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अनिल गोयल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, अतुल अग्रवाल, मीरा सकलानी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने किया भंडारे का आयोजन
भगवान हनुमान सिद्ध मंदिर, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। मालरोड पर कचहरी के निकट भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों व राह चलते लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर रमेश जायसवाल, आदर्श शर्मा, कुलदीप रौंछेला आदि मौजूद रहे।
सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में भी विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मना
सेंट जार्ज कालेज के सुपीरियर ब्रदर बाबू वर्गीस, प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन और उप-प्रधानाचार्य एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर फिलिक्स कुमार ने दीप प्रज्वलित कर विजय दशमी सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात स्कूल क्वायर ने दुर्गा स्तुति और भगवान पुरूषोत्तम रामचद्र जी की आरती की प्रस्तुति दी।
इस मौके पर रावण की बुराई पर राम की अच्छाई की जीत को दर्शाती हुई एक नाटिका प्रस्तुत की गई। वहीं राम होने का सही अर्थ को सुंदर कविता-पाठ के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान रावण के मर्दन और राम की विजय को दर्शाता हुआ नृत्य प्रस्तुत किया गया और अंत में प्रधानाचार्य रमेश अमलानाथन के सभी को विजय दशमी की बधाई से कार्यक्रम की समाप्ति की गई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, सुपीरियर ब्रदर बाबू वर्गीस, उप-प्रधानाचार्य एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर फिलिक्स कुमार, शिक्षकगण व छात्र उपस्थित रहे