July 1, 2025

मजबूत पार्टी निर्माण, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं जनमुद्दों पर प्रभावी हस्तक्षेप के संकल्प के साथ सीपीएम का जिला सम्मेलन सम्पन्न

IMG-20241027-WA0001
  • 22 सदस्यीय जिला कमेटी के कामरेड शिव प्रसाद देवली जिला सचिव चुने गये

  • सचिव मण्डल में कामरेड राजेन्द्र पुरोहित, अनन्त आकाश, लेखराज, कमरूद्दीन, माला गुरूंग, कृष्ण गुनियाल, पुरूषोत्तम बडोनी चुने गये

देहरादून। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के दो दिवसीय सत्रवां जिला सम्मेलन यहाँ कालूमल धर्मशाला में आज सम्पन्न हुआ
सम्मेलन में 22 सदस्यीय जिला कमेटी चुनी गई जिसमें शिवप्रसाद देवली, राजेन्द्र पुरोहित, अनन्त आकाश, लेखराज, माला गुरूंग, कमरूद्दीन, भगवन्त पयाल, कृष्ण गुनियाल, पुरूषोत्तम बडोनी, शम्भूप्रसाद ममगांई, रंजन सोलंकी, नुरैशा अन्सारि, विनोद खण्डूरी, एन एस पंवार, भगवान सिंह चौहान, सुधा देवली, अमर बहादुर शाही, अर्जुन रावत, प्रदीप कुमार, रविन्द्र नौडियाल चुने गये ।

इस मौके पर राज्य सम्मेलन के लिये 33 प्रतिनिधियों को चुना गया। सम्मेलन में साम्प्रदायिकता, बिगड़ती कानून व्यवस्था, श्रम कानूनों के बदलाव ‌के खिलाफ प्रस्ताव, महिलाओं की समस्या पर प्रस्ताव, दलित समाज की समस्याओं पर प्रस्ताव, किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रस्ताव, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ प्रस्ताव, सामाजिक न्याय और आरक्षण के सवाल पर प्रस्ताव, बेरोजगारी के खिलाफ प्रस्ताव, निजीकरण व मौद्रिकरण के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया, जिस पर विभिन्न साथियों ने विचार करते हुये समर्थन किया। सर्वसम्मति से सभी प्रस्ताव पारित किये गये।

यह भी पढ़ें: सीपीएम के देहरादून महानगर सम्मेलन में अनंत आकाश गठित 13 सदस्यीय कमेटी के सचिव चुने गये

इससे पहले सम्मेलन में सचिव द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर सभी वक्ताओं ने अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किये तथा सुझाव दिये।

सम्मेलन में पार्टी राज्य सचिव कामरेड राजेन्द्र नेगी, प्रर्वैक्षक कामरेड सुरेंद्र सजवाण, इन्दु नौडियाल, कमरूद्दीन तथा माला गुरूंग ने विचार व्यक्त किये और मार्गदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: सीपीएम का मसूरी ब्रांच सम्मेलन संपन्न, भगवान सिंह चौहान दूसरी बार शाखा सचिव चुने गए

सम्मेलन में नये जिला सचिव कामरेड शिवप्रसाद देवली ने उम्मीद व्यक्त की है कि सम्मेलन का फैसला तेजी से लागू किया जाएगा। सम्मेलन का समापन अध्यक्ष मण्डल की ओर से कामरेड माला गुरूंग ने किया। वहीं अध्यक्षता कामरेड कमरूद्दीन, माला गुरूंग, इन्दु नौडियाल, अनन्त आकाश शिवप्रसाद देवली के पांच सदस्यीय अध्यक्ष मण्डल ने की ।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page