October 15, 2024

ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित हरितालिका तीज पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया

मसूरी। मसूरी महिला हरितालिका तीज उत्सव कमेटी के तत्वाधान में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से मसूरी हरितालिका तीज उत्सव का भव्य आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने पंहुच कर तीज उत्सव का आनंद लिया व जमकर नृत्य किया। इस मौके पर नेपाली व हिंदी लोक गायिका सोनाली राय व देवकला दीवान के गीतों पर श्रोता जमकर झूमे।

राधाकृष्ण मंदिर सभागार में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन हरितालिका तीज उत्सव पूरे उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर ट्रेडर्स अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारभ किया इसके बाद गीत, संगीत, नृत्य के कार्यक्रम आयोजित किए गये व महिलाओं ने जहां लोक गायिका सोनाली व देकवला के गीतों पर जमकर नृत्य किया वहीं कार्यक्रम का पूरा आनंद लिया।

इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि एसोसिएशन विगत कई सालों से नेपाली समुदाय के साथ हरितालिका जीत का उत्सव आयोजित कर रहा है जिसमें बड़ी संख्या में मसूरी की नेपाली महिलाए पुरूषों सहित हर वर्ग की महिलाएं व पुरूष आते है व कार्यक्रम का आनंद लेते हैं वहीं इस मौके पर लक्की ड्रा भी रखा गया जिसमें कार्यक्रम में आयी प्रत्येक महिला को एक एक टिकट निःशुल्क दिया गया व कार्यक्रम के अंत में ड्रा निकाला गया जिसमें पहला पुरस्कार एलईडी टीवी, दूसरा वाशिंग मशीन तीसरा म्युजिक सिस्टम के साथ तीन सौ से अधिक स्वेटर भी वितरित किए गये। उन्होने बताया कि एसोएशन हर धर्म के कार्यक्रम आयोजित करता है जिसमें करवा चौथ, दीपावली, दशहरा मेला, क्रिसमस, होली ईद मिलन आदि कार्यक्रम करवाता है ताकि सभी वर्गों की भागीदारी हो सके। वहीं संस्था सेवा के कार्य भी करती है। उन्होंने सभी को हरितालिका तीज की बधाई दी।

यह भी पढ़ें: रोटरी क्लब मसूरी द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित

इस मौके पर देव कला दीवान ने कहा कि हरितालिका तीज पर्व गोरखा समाज का प्रमुख व पवित्र पर्व है यह शिव व शक्ति के एक होने का पर्व है इसमें महिलाएं महिलाएं अपने पतियों की लंबी आयु के लिए कामना करती हैं व कुंवारी कन्यायें अच्छे वर के लिए पूजा करती है।

इस मौके पर गायिका सोनाली राय ने कहा कि वह हर साल यहां कार्यक्रम देने आते है लेकिन इस बार कार्यक्रम में महिलाएं सजधज कर व पारंपरिक वस्त्रों में आयी है जिन्हें देख के अच्छा लगा उन्होंने कहाकि उन्होने ने यहां पर हिंदी व नेपाली गीत गाये ताकि अन्य वर्गों के लोग भी आंनद ले सके। कार्यक्रम का संचालन जगजीत कुकरेजा ने किया।

यह भी पढ़ें: शासन ने देर रात किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 39 IAS समेत 45 अधिकारियो के किए तबादले 

इस मौके पर एसोसिएशन के संरक्षक धन प्रकाश अग्रवाल, एसोएशन के कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, शिव अरोड़ा, सलीम अहमद, जोगेंदर सिंह, रामू, राजेश शर्मा, सोनल अग्रवाल, मीरा सकलानी, निमेष डंगवाल, प्रमिला नेगी, ज्योति प्रसाद बिष्ट, पुष्पा पडियार, अनीता धनाई, राजेश्वरी नेगी, राकेश ठाकुर, सहित बडी संख्या में महिलाए मौजूद रही।

About Author

Please share us

Today’s Breaking