October 15, 2024

रोटरी क्लब मसूरी द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित

मसूरी। रोटरी क्लब मसूरी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें 19 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षकों को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र, स्कार्फ और उपहार भेंट किए गए।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय जैन ने इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया और समाज में शिक्षकों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे भविष्य के निर्माता होते हैं और उनका सम्मान करना हम सबकी ज़िम्मेदारी है।

इस अवसर पर रोटरी सदस्य रणबीर सिंह, सुरेश अग्रवाल, सी. आर. आर्य, विनीश सांगल, शैलेन्द्र करणवाल, डी. के. जैन, सुविग्य सभरवाल, कर्नल एस. बी. लाल, रजत अग्रवाल, नितीश मोहन अग्रवाल, विपुल मित्तल, फिरोज अली, अर्जुन कैंतुरा, मनोरंजन त्रिपाठी, दीपक अग्रवाल, अश्वनी मित्तल, नुपुर करणवाल कैंतुरा, योगिता गोयल, टी. एस. मनचंदा, रेणु जैन, प्रभा अग्रवाल, रेखा बिष्ट और रश्मि करणवाल आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम में शिक्षकों के योगदान को सराहते हुए, अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में शिक्षा और सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बनते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित सदस्यों और सहयोगियों का हार्दिक धन्यवाद दिया।

About Author

Please share us

Today’s Breaking