October 15, 2024

जब डीएम सविन बंसल अंग्रेजी शराब की दुकान पर लाइन में लग गए, फिर हुआ ऐसा मच गया हड़कंप

देहरादून। जिले के नए डीएम भी गजब के हैं। वे लगातार एक्शन मोड़ में दिखाई दे रहे हैं। जी हां जिलाधिकारी सविन बंसल (IAS ) व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और जन सुविधाओं के प्रति पूरी तरह से सजग हैं। यही वजह है कि डीएम सविन बंसल ओवर रेटिंग को जांचने खुद ही ग्राहक बनकर शराब की दुकान पर पहुंच गए। वहां उन्होंने एक मैक डाउल की बोतल खरीदी और ओवर रेट में शराब बेचने पर 50 हजार का चालान कर डाला। 

बुधवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ओवर रेटिंग की शिकायत पर बिना स्टाफ के खुद ही गाड़ी चलाकर शराब के दुकान पर गए और शराब लेने के लिए लाइन में लग गए। उन्होंने सेल्समैन से मैक डॉल की बोलत मांगी तो उसने मैक डाउल की 660 की बोतल के उनसे 680 रुपये ले लिए। जिलाधिकारी ने एमआरपी देखी तो 660 रुपए थी। इस तरह जिलाधिकारी को बोतल 20 रुपये की ओवर रेटिंग में मिली. जैसे ही अन्य स्टाफ ठेके पर पहुंचा, तब पता चला कि पैंट शर्ट पहने ये ग्राहक सामान्य नहीं बल्कि जिलाधिकारी खुद हैं। इसका पता चलते ही ठेके के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने ठेका संचालक का 50 हजार रुपये का चालान कर दिया व ओवर रेटिंग करने पर सख्त हिदायत दी. वहीं जिलाधिकारी के निरीक्षण में सेल्समैन का व्यवहार उपभोक्ताओं के प्रति भी काफी बदतमीजी भरा पाया.

यह भी पढ़ें: जाम से निजात दिलाने मोटर साइकिल से खुद सड़क पर उतरे डीएम सविन बंसल

जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिला अधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी हर गिरी, उप जिला अधिकारी शालिनी नेगी ने जनपद में एक साथ कई स्थानों पर की छापेमारी, सभी दुकानों में ओवर रेटिंग एवं अनियमितताएं पाई गई जिन पर कार्रवाई की जा रही है.

About Author

Please share us

Today’s Breaking