October 15, 2024

धूमधाम से मनाया जायेगा मसूरी पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस

मसूरी। वेलहम ब्वाइज स्कूल से संबद्ध मसूरी पब्लिक स्कूल की निदेशिका जोएता मुखर्जी ने बताया कि आगामी एक अक्टूबर को विद्यालय का 58वे स्थापना दिवस समारोह के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व आईजी बीएसएफ मनोरंजन त्रिपाठी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। जिन्हे मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरित किए जायेंगे।

मसूरी पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में विद्यालय की निदेशिका जोएता मुखर्जी ने स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय के 58वें स्थापना दिवस पर विद्यालय के छात्र छात्राएं सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। वहीं विद्यालय द्वारा एक नया प्रयोग किया जा रहा है, जिसमें इस बार बिना किसी भाषा के मौन नाटक की प्रस्तुति दी जायेगी जिसके लिए बच्चों ने कड़ी मेहनत की है, जब कि पूर्व में अंग्रेजी भाषा में नाटक किया जाता था। उन्होंने कहा कि इस नाटक में बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बिना कुछ बोले करेंगे। इसमें कोई डायलॉग नहीं है, यह नया प्रयोग है।

यह भी पढ़ें: खाई में गिरा दिल्ली के पर्यटकों का वाहन, सभी कार सवार सुरक्षित

वहीं उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस से पहले 25 सितंबर को ग्रीन चौक और गढ़वाल टैरेस पर “भोजन की बर्बादी” विषय पर बीस बीस मिनट का नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेंगी, जिन्हें अंत में पुरस्कार वितरित किए जायेगें। 

प्रेसवार्ता में सिद्धार्थ, रक्षित, आरएस नेगी, पूनम सिंह व संदीप राणा मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking