October 15, 2024

जयश्री क्लब मसूरी से जुड़े नए कलाकारों का स्वागत व सम्मान किया गया

मसूरी। माल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था जयश्री क्लब की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता क्लब की अध्यक्ष माधुरी टम्टा ने की व बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान मौजूद रहे। 

बैठक का संचालन कर रहे जयश्री क्लब के संस्थापक मनोज टम्टा ने की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि क्लब निरंतर राज्य स्थापना दिवस समारोह और मसूरी महोत्सव कार्यक्रम में अपने क्लब की ओर से प्रतिभाग कर नई सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उनकी कला को तराशने का कार्य कर रहा है। हाल की में आयोजित मसूरी टेलेंट शो में भी कलाकारों ने प्रतिभाग किया और सुंदर प्रतुति के साथ अग्रिम भूमिका निभाई उसके लिए सभी कलाकार बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर 30 नए कलाकारों ने क्लब के कार्यों से प्रभावित होकर जुड़ने का निर्णय लिया व उन्हें जय श्री क्लब मसूरी की सदस्यता ग्रहण कराकर सम्मानित किया गया। वहीं बैठक में आगे के कार्यक्रमों के विषय में चर्चा की गई, क्लब आने वाले समय में सांस्क तिक कार्यक्रमों का आयोजन कर कलाकारों को आगे ले जाने और उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य करेगा।

इस मौके पर मुख्य अतिथि विकास चौहान ने कहा कि जय श्री क्लब मसूरी के द्वारा निरंतर 30 वर्ष से अधिक समय से कलाकारों को निखारने का काम कर रहा है। वहीं विभिन्न महोत्सव, कार्यक्रम, राज्य स्थापना दिवस समारोह में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है जो बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय तक कोई क्लब, संगठन को मजबूती से चलाए रखना बहुत कठिन व सहरानीय कार्य है।

इस अवसर पर संजीव बच्चवान, सुरेश कुमार यादव, उर्मिला बच्चवान, राम पाल भारती, संजय टम्टा, दीपक टम्टा, मीना, खुशी, प्रिया, शानू, अंजली, तमन्ना चौहान, वंशिका, प्रियंका बलूनी, सिमरन, अनामिका, श्वेता, सपना चौहान, मनुराज टम्टा आदि मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking