October 15, 2024

फुटबॉल प्रतियोगिता में सीनियर के खिताब पर नवचेतन व जूनियर पर अरविंद स्पोर्ट्स क्लब ने किया कब्जा

मसूरी। प्रथम मोहम्मद आजम कुरैशी स्मृति सिक्स ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता में सीनियर का खिताब नवचेतन ने एमयूएफसी को 1-0 से व जूनियर अंडर 14 का खिताब अरविंद स्पोर्टस ने पुल एफसी को पेनाल्टी शूट आउट में 3-2 से हरा कर कब्जाया। 

सर्वे के मैदान में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में पहले खेले गये सीनियर ब्वॉयज वर्ग में पहला क्वॉर्टर फाइनल भटटा एफसी और मलिंगार ब्वॉयज के बीच खेला गया जिसमें की भट्टा एफसी ने यह मुकाबला 2- 0 जीता, दूसरा क्वॉर्टर फाइनल नवचेतन और आर क्लब के बीच खेला गया जिसमें की नवचेतन ने यह मुकाबला 3-0 से जीत, तीसरा क्वॉर्टर फाइनल मैच अरविंद ए और लायब्रेरी स्पोर्टस क्लब के बीच खेला गया जिसमें अरविन्द ए ने मैच 3- 0 से जीता, चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला मसूरी ब्वॉयज और एमयूएफसी के बीच खेला गया जिसके की एमयूएफसी ने पेनल्टी शूटआउट में 3- 2 से जीता। वहीं पहला सेमी फाइनल मुकाबला भट्टा एफसी और नवचेतन के बीच खेला गया जिसमें की नवचेतन ने मैच 3- 0 से व दूसरा सेमी फाइनल अरविंद ए और एमयूएफसी के बीच खेला गया जिसमें की एमयूएफसी ने अरविंद ए को 2- 1 से जीत फाइनल में प्रवेश किया। सीनियर फाइनल में नव चेतन ने एमयूएफसी को 1-0 से हराकर प्रतियोगिता का खिताब कब्जाया। वहीं दूसरी ओर अंडर 14 में फाइनल मुकाबला अरविंद स्पोर्टस व पुल एफसी के बीच खेला गया जिसमें पेनाल्टी शूट आउट में अरविंद स्पोर्टस ने 3-2 से पुल एफसी को हराकर खिताब कब्जाया। इससे पहले मुख्य अतिथि निवर्तमान पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल, भाजपा उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का शुभारभ किया।

अंत में विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए गये जिसमें विजयी टीम को 21 हजार रूपये व ट्राफी व उपविजेता टीम को 11 हजार व ट्राफी दी गई। वहीं बेस्ट अनुशासन टीम अंडर 14 में बासाघाट, बेस्ट अनुशासन टीम सीनियर मसूरी गर्ल्स एंड ब्वॉयज, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रतियोगिता सीनियर सुनील मेहरा नवचेतन, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रतियोगिता अंडर 14 अंकुश खेतवाला, सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर प्रतियोगिता अंडर 14 नवीन खेतवाला, सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर सीनियर साहिल अरविंद ए को दिया गया। मंच संचालन अनिल सिंह अन्नू ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सैमुअल चंद्रा, परविंद रावत, शिवांग तासी कालू, मनोज थापा नींबू, राहुल रांगड, मनवीर बर्तवाल, साहिल सोनकर ने निभाई।

इस मौके पर अतिथि निवर्तमान अध्यक्ष अनुज गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओ. पी. उनियाल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, निवर्तमान सभासद जसोदा शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, अनिता सक्सेना, मनोरंजन त्रिपाठी, चंदू वर्मा, डॉ इमरान खान, धर्मपाल पंवार, विजय विंदवाल, समिति के सदस्य प्रवेंद रावत, अनिल सिंह अन्नू, विनोद थापली, रवि भंडारी, मुकेश कुमाई, जावेद अहमद, प्रवेश कुमार, सागर लाल, पारस सूरज, अमित पंवार, अजय बिष्ट, रोहन, पवन आदि उपस्थित रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking