January 25, 2025

गणेश उत्सव के तहत आयोजित भजन संध्या व डांडिया नृत्य ने मनमोहा

Screenshot_20240915_122303_Gmail

मसूरी। गणेश सेवा समिति लंढौर के तत्वाधान में आयोजित गणेश उत्सव के तहत श्री सनानत धर्म मंदिर लंढौर में प्रातः गणेश पूजन के बाद शाम को भजन संध्या व डांडिया नृत्य का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया।

सनातन धर्म मदिर लंढौर में गणेश उत्सव के दौरान प्रातः भगवान गणेश् की पूजा अर्चना की गई व भोग लगाया गया। वहीं दिन भर श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश के दर्शन कर परिवार की खुशहाली की कामना की। वहीं शाम को पांच बजे से आठ बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें शिव उपासना जागरण पार्टी ने एक से बढकर एक भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर भगवान भक्ति में लीन कर दिया। वहीं इस मौके पर डांडिया नृत्य किया गया सामूहिम रूप से डांडिया नृत्य व गीत गाये गये व अंत में भडारे का आयोजन किया गया।

इस मौके पर मीरा सकलानी, पुष्पा पडियार, प्रमिला नेगी, नीलम चौहान, अर्चना गोयल, राजेश्वरी नेगी, प्रभा बर्त्वाल, आभा अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, पुनीता गोयल, शानू वर्मा सहित लोग मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking