February 16, 2025

घंटाघर के समीप पिकअप से शीशे उतारने के दौरान एक नेपाली श्रमिक की दबकर मौत

Screenshot_20240914_211801_Gmail

मसूरी। घंटाघर के समीप एक मजदूर की पिकअप जीप से शीशा निकालते हुए दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि युवक मूल रूप से नेपाल का निवासी है और मसूरी में मजदूरी का काम करता था। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार घंटाघर के समीप एक हार्डवेयर की दुकान द्वारा शीशे से लदे एक पिकअप से शीशे उतारने के लिए मजदूर लगाये गये थे। इस दौरान जब एक मजदूर शीशे के बंडल को उतार रहा था उस समय अचानक शीशे के बंडल उसके उपर गिर गये, और वह मजदूर उसके नीचे दब गया। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया व स्थानीय लोगों व अन्य मजदूरों ने उसे किसी तरह से निकाल कर उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं शीशे गिरने से शीशे भी टूट गये, जबकि अन्य मजदूर बच गये। मृतक का नाम पंकज 24 वर्ष पुत्र नंदू निवासी वार्ड नंबर 6 कालीकोट नेपाल बताया गया है। बताया गया कि वह हाल ही में मजदूरी करने मसूरी आया था। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।

About Author

Please share us

Today’s Breaking