घंटाघर के समीप पिकअप से शीशे उतारने के दौरान एक नेपाली श्रमिक की दबकर मौत
मसूरी। घंटाघर के समीप एक मजदूर की पिकअप जीप से शीशा निकालते हुए दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि युवक मूल रूप से नेपाल का निवासी है और मसूरी में मजदूरी का काम करता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घंटाघर के समीप एक हार्डवेयर की दुकान द्वारा शीशे से लदे एक पिकअप से शीशे उतारने के लिए मजदूर लगाये गये थे। इस दौरान जब एक मजदूर शीशे के बंडल को उतार रहा था उस समय अचानक शीशे के बंडल उसके उपर गिर गये, और वह मजदूर उसके नीचे दब गया। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया व स्थानीय लोगों व अन्य मजदूरों ने उसे किसी तरह से निकाल कर उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं शीशे गिरने से शीशे भी टूट गये, जबकि अन्य मजदूर बच गये। मृतक का नाम पंकज 24 वर्ष पुत्र नंदू निवासी वार्ड नंबर 6 कालीकोट नेपाल बताया गया है। बताया गया कि वह हाल ही में मजदूरी करने मसूरी आया था। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।