October 15, 2024

मसूरी खेल एवं सास्कृतिक समिति में समीर रैना सचिव व सुनील पंवार को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया

मसूरी। मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति की एक बैठक लंढौर स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में समिति अध्यक्ष सुरेंद्र राणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सचिव पद पर समीर रैना व कोषाध्यक्ष पद पर सुनील पंवार को नियुक्त किया गया।

बैठक में मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति के सचिव सेमुअल चंद्र ने सचिव एवं कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष पद से निजी कारणों के चलते सचिव पद से दायित्व मुक्त करने का प्रस्ताव रखा। जिसे कार्यकरणी से स्वीकार किया। वहीं समिति ने सर्व सम्मति से समीर रैना को सचिव व सुनील पंवार को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया। बैठक में समिति के आगामी समय मे होने वाले कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र राणा, मनोरंजन त्रिपाठी, नरेंद्र पडियार, सेमुअल चंद्र, समीर रैना, राजेश सक्सेना, अरविंद सोनकर, नरेंद्र कुमार, सुनील पंवार आदि मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking