July 27, 2024

प्राकृतिक व मानव जनित आपदा से निपटने को मॉक ड्रिल से परखी जायेगी तैयारी

मसूरी। प्राकृतिक व मानव जनित आपदा से निपटने के लिए संबंधित विभागों की तैयारियों को परखने के लिए एसडीएम ने बैठक ली व मॉक ड्रिल करने का निर्णय लिया ताकि तैयारी की समीक्षा की जा सके।

नगर पालिका सभाागर में एसडीएम डा. दीपक सैनी की अध्यक्षता में मॉक ड्रिल करने के लिए बैठक ली गई व कल (आज) प्रातः साढे छह बजे मालरोड स्थित रोपवे पर मॉक ड्रिल किया जायेगा। एसडीएम सैनी ने बताया कि मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, फायर, होम गार्ड, वन विभाग, नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग, जल संस्थान, विद्युत विभाग, आदि सभी संबंधित विभाग शामिल होंगे।

इस मौके पर सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि सभी अपने उपकरण लेकर आयें, स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी तैयारी करे व पुलिस विभाग यातायात बाधित न हो इसका प्रंबंध करे ताकि किसी तरह की परेशानी न हो। वहीं इस मॉक ड्रिल से रोपवे के सुरक्षा प्रबंधों को भी देखा जायेगा।

इस मौके पर एनडीआरएफ के सहायक सेनानी अजय पंत, एसएसआई विनोद राणा, डा. संतोष नेगी, फायर अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल, एसडीआरएफ से एसआई लक्ष्मी रावत, आईटीबीपी से निरीक्षक सुभाष चंद, यूपीसीएल से मनोज सिंह, रोपवे से अमित बंगवाल, जल संस्थान से अभय तिर्थवाल, होम गार्ड से बलदेव सिंह, आदि मौजूद रहे।

 

About Author

Please share us

Today’s Breaking