October 15, 2024

कार स्कूटी सवार पर गिरी, दो लोग घायल, हायर सेंटर रेफर

मसूरी। बालाहिसार स्थित हिलबर्ड स्कूल के समीप बालाहिसार-टिहरी बाईपास को जोडने वाले मार्ग पर मोड़ काटते समय एक कार स्कूटी सवार के उपर गिर गई, जिसमें एक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दूसरे को हल्की चोट आई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व 108 के माध्यम से घायलों को उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब सवा आठ बजे की है। बार्लोगंज की ओर से एक वेगनार संख्या यूके 07 डी क्यू 9149 मसूरी की ओर आ रही थी कि मोड़ काटते वक्त वाहन उसी सड़क पर एक स्कूटी सवार के उपर गिर गया जिस पर स्कूटी चालक बुरी तरह से घायल हो गया, जबकि उनके साथ वाले को मामूली चोट आयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची व घायलों को 108 के माध्यम से उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां दोनो घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।

बताया गया कि स्कूटी सवार सड़क के किनारे खड़े थे जिसमें चलाने वाला स्कूटी पर था व दूसरा साथी पास ही खड़ा था। गंभीर घायल का नाम प्रदीप पैन्यूली 34 वर्ष पुत्र गोपेश्वर पैन्यूली निवासी चंबा जो पूर्व में पैराडाइज होटल मसूरी में कार्य करता था। उसके सिर व छाती में गंभीर चोट आयी जबकि नरेंद्र सिह नेगी 32 पुत्र सोहन सिंह नेगी निवासी भंडार गांव चंबा वर्तमान निवास आरकेडिया कैमल बैक रोड व कुलडी स्थित अर्बन टर्बन रेस्टोरेंट में कुक का कार्य करता था उनके हाथ में चोट लगी है।

About Author

Please share us

Today’s Breaking