July 27, 2024

पूर्व सीएम बीसी खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी ने थामा भाजपा का दामन, कहा-राज्य के विकास के लिए बीजेपी आया

देहरादून: कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।

बता दें मनीष खंडूरी पौड़ी लोकसभा सीट से 2019 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन अब वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद उन्होंने कहा कि वह राजनीति में निजी कारणों से नहीं आए हैं, बल्कि यह उनके लिए संघर्ष का रास्ता रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के बाद गढ़वाल सीट जहां छोड़कर आया हूं, वहां भी अच्छे लोग हैं, लेकिन राज्य के विकास को आगे बढ़ाने के लिए बीजेपी ही सही प्लेटफॉर्म है। मैं ना टिकट के लिए आया हूं, और ना ही पद मांगा।

उन्होंने कहा कि मैं किसी निजी स्वार्थ के लिए बीजेपी में नहीं आया हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हूं। उनका उत्तराखंड से विशेष लगाव है। राज्य के विकास में उनका अहम योगदान है।

About Author

Please share us

Today’s Breaking