December 14, 2024

हाथी पांव मार्ग पर इनोवा कार पलटी, बड़ा हादसा टला

मसूरी। हाथी पांव मार्ग पर मध्य रात्रि को एक इनोवा कार अनियंत्रित होकर डीएलएफ इस्टेट के समीप सड़क से बाहर पलट गयी। गनीमत रही कि कार पेड़ पर रूक गयी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। कार मे सवार सभी लोग सुरिक्षत बताये गये हैं।

जानकारी के अनुसार मध्य रात्रि को एक इनोवा टैक्सी कार संख्या यूके 07 टीडी 5424 अनियंत्रित होकर हाथी पांव मार्ग पर डीएलएफ गेट के समीप रोड से बाहर जाकर पेड़ पर टकराने के बाद पलट गयी। रात होने पर उस मार्ग पर आवाजाही नहीं होने के चलते किसी को दुर्घटना की भनक नहीं लगी। हालांकि कार में सवार सभी यात्री व चालक डिग्गी के रास्ते बाहर निकल गये। कार गिरने का पता सुबह लगा। कार में कोई नहीं पाया गया जिससे लगता है कि सभी सुरक्षित है। अगर पेड़ न होते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। पुलिस को भी इस घटना की कोई जानकारी नहीं है।

कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि इस सबंध में पुलिस को किसी के द्वारा भी सूचना नहीं दी गई।

About Author

Please share us

Today’s Breaking