लाइब्रेरी रोड स्थित एक होटल में मसूरी घूमने आए 77 वर्षीय पर्यटक की मौत
मसूरी। मुंबई से अपने परिजनों के साथ मसूरी घूमने आये पर्यटक का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया, जिस पर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि मुंबई से सपरिवार मसूरी घूमने आये पर्यटक की तबियत खराब होने पर उसे लंढौर उप जिलाचिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि यह परिवार लाइब्रेरी-किंक्रेग रोड पर एक होटल में रूका था। वह सपरिवार 17 मार्च को मसूरी आया था। पर्यटक की अचानक तबियत खराब हो गई, जिस पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों से उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि अस्पताल से मेमो प्राप्त हुआ जिसमें पर्यटक के मौत की सूचना दी गई। बताया गया कि मृतक का नाम गुल पंजाबी उम्र 77 वर्ष पुत्र परस राम पंजाबी निवासी सेक्टर 1ए मकान नंबर 501 थाना खाडा गढ़ मुंबई महाराष्ट्र है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व मामले की जांच की जा रही है।