July 27, 2024

सीटू से सम्बद्ध उत्तराखंड भोजनमाता कामगार यूनियन ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सीएम को भेजा ज्ञापन

देहरादून। सीटू से सम्बद्ध उत्तराखंड भोजनमाता कामगार यूनियन ने मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून के कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन भेजा ।

इस अवसर पर यूनियन की महामन्त्री मोनिका ने कहा कि भोजनमाताऐ समाज मे सबसे कम मानदेय पर काम करती है उन्हें 3000रु ही दिया जाता है वो भी ग्यारह माह का मानदेय दिया जाता है। जिससे उनके व उनके परिवार का गुजारा नही हो पाता है और इस पर भी उन्हें निकलने का शासनादेश जारी कर दिया गया है जिससे उनके सामने ओर भी आर्थिक संकट गहरा गया है।

साथ ही मोनिका ने जानकारी दी है कि यदि उनकी मांगे नही मानी जाती है तो भोजनमाता कामगार यूनियन 26 फरवरी को विधानसभा पर प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने कहा कि भोजनमाताओ की मांगों में शासन द्वारा भोजनमाताओं को निकालने संबंधी जारी विवादित शासनादेश को वापस लेने, न्यूनतम वेतन 26000 रु करने, ग्रेजुएटी, सामाजिक सुरक्षा, सहित मानदेय बढ़ाने आदि मांगे मुख्य हैं। 

इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि वर्तमान में केंद्र की मोदी व प्रदेश की धामी सरकार द्वारा सभी वर्करों के खिलाफ हमला बोल दिया है इन सरकारों के द्वारा वर्करों को न्यूनतम वेतन तक नही दिया जा रहा है। वही वर्करों से उनका जो कुछ भी रोजगार था, उसे छीन कर बड़े पूंजीपतियों के सुपुर्द किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे इन सरकारों का मजदूर विरोधी चेहरा सामने आ गया है, जिसका भोजनमाता कामगार यूनियन पुरजोर विरोध करता है और आने वाले समय मे मजदूर वर्ग इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने का काम करेगा। 

इससे पूर्व भोजनमाताये मयूर विहार स्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर एकत्रित हुए और नारेबाजी कर जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, सचिव विद्यालयी शिक्षा, निदेशक विद्यालयी शिक्षा को ज्ञापन भेजा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आश्वाशन दिया गया है कि वे उनका मांग पत्र सम्बंधित को भेज देंगे। 

इस अवसर पर सीटू के कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौढियाल मोनिका ,कमला गुरुंग , मीना नेगी , इंदु , रोशनी , चारु , शुशीला ,आरती , रजनी रावत , भावना , अमरप्रीत कौर , बिमला, नीलम, बीना, शुशीला रावत , रिजबाल बानो , रानी , रेखा , चंद्रा वती , सरिता , सोनाली , बसन्ती आदि भोजनमाताऐ मौजूद रही। 

About Author

Please share us

Today’s Breaking