February 10, 2025

मोबाइल चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को किया सम्मानित

Screenshot_20240215_194734_Gmail

मसूरी। विगत दिनों मालरोड स्थित एक मोबाइल शॉप से चोरों द्वारा 8 मोबाइल फोन चोरी किए जाने की शिकायत के बाद पुलिस ने चोरों की धरपकड़ के लिए एक टीम का गठित की थी। जिस पर मुखबिर की सूचना और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने वाएल काफी खोजबीन के बाद पुलिस को सफलता हासिल मिली। मोबाइल चुराने वाला पुलिस की गिरफ्त में आ गया। उसके पास से पुलिस ने छह मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने बताया कि नाबालिक के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था जिसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

वहीं मसूरी व्यापार संघ द्वारा चोरी का खुलासा करने पर कोतवाल अरविंद चौधरी सहित पुलिस टीम को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि पुलिस द्वारा टीम का गठन किया गया और मुखबिर की सूचना पर एक नाबालिक को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि मसूरी जैसे शांत शहर में इस प्रकार की घटनाएं होना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।

व्यापार संघ महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार छानबीन की गई और चोर को चोरी किए गए समान सहित गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद व्यापारी को चोरी हुए मोबाइल वापस दे दिये गये है। जिसके लिए व्यापार संघ द्वारा पुलिस टीम को सम्मानित किया गया है।

इस मौके पर धनप्रकाश अग्रवाल, नागेद्र उनियाल, अनंत प्रकाश व एसएसआई आदि मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking