October 15, 2024

कांग्रेसियों ने कार्यकर्ता सम्मेलन में लोकसभा चुनाव को लेकर भरी हुंकार

मसूरी। शहर कांग्रेस द्वारा टिहरी लोक सभा के अंतर्गत मसूरी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि टिहरी लोक सभा प्रभारी पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि कार्यकर्ता बूथ स्तर पर तैयारी करें व घर घर तक कांग्रेस की नीतियों से अवगत करायें।

शहीद स्थल स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित टिहरी लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर शहर कांग्रेस द्वारा आयोजित सम्मेलन में टिहरी लोकसभा प्रभारी मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है। इसी सिलसिले में टिहरी लोकसभा के तहत मसूरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा गया है। मसूरी विधानसभा के लिए कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली व पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला के नेतृत्व में तैयारी की जा रही है। कांग्रेस चुनाव राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में लड़ा जायेगा व पूरे देश में पूरी ताकत व एकजुटता के साथ चुनाव लडे़गी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस दो मुददों पर चुनाव लडेगी पहला राष्ट्रीय मुददे जिसमें एकता व संविधान की रक्षा व दूसरा स्थानीय राज्य स्तरीय मुददे, मंहगाई, अंकिता भंडारी हत्याकांड, भू अध्यादेश कानून के तहत जो जमीन खुर्दबुर्द हो रही है उसे समाप्त करने, बेरोजगारों को रोजगार देने का एजेंडा होगा। टिहरी लोक सभा से जोत सिंह गुनसोला के साथ ही नव प्रभात, प्रीतम सिंह आदि करीब छह लोगों ने दावेदारी की है। इसकी रिपोर्ट भेज दी है व स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भी हो गई है। निकट भविष्य में जल्दी कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित होगा। टिकट का फैसला हाई कमान करेगा जो सभी को स्वीकार्य होगा। उन्होंने कांग्रेस से पलायन पर कहा कि कांग्रेस से सारा कबाड़ा चला गया, अब कांग्रेस मजबूत हो रही है। जो गये वह कभी कांग्रेस के थे ही नहीं। कांग्रेस में केवल लाभ लेने आये और सत्ता न होने पर चले गये। इससे कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं है। भाजपा के चार सौ पार के नारे में कुछ संशय है, पीएम मोदी किसी भी तरीके से चुनाव जीतना चाहते हैं। अरबो रूपया भाजपा होल्डिंग में लगा रही है। इतना पैसा गरीबों को बांटते तो लोगों का भला होता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड से पांचो सीटे जीतेंगी। जनता भाजपा के जुमलों से पक चुकी है।

इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा उन्होंने दावेदारी की है इसे पार्टी हाईकमान को देखना है,अगर अवसर मिला तो टिहरी लोक सभा को जीतेंगे। उन्होंने कहा कि बेरोजगार परेशान हैं, महिलाओं को रोजगार के कोई अवसर नहीं हैं, महगाई चरम पर है, वर्तमान सांसद पूरे समय में निष्क्रिय रहे। देश में परिवर्तन की लहर चल रही है।

इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि लोक सभा चुनाव नजदीक है जिसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता जनता व कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी कर रही है। यहां पर मसूरी विधानसभा स्तर का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें पांच ब्लाक है। इसमें बूथ लेबल पर कार्य करने की रणनीति तय की जायेगी।

जोत सिंह गुनसोला की दावेदारी का प्रस्ताव शहर कांग्रेस ने दिया है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। यहां पर कार्यकारणी की बैठक है व कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार है। अमित गुप्ता ने कहा कि जोत सिंह गुनसोला को टिकट मिलेगा, क्योंकि वह चर्चित, मृदुभाषी, स्वच्छ छवि के नेता है व उनके लिए पार्टी संगठित होकर कार्य करेगी व उनको जीत दिलायेगी।

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी, सुरेद्र रावत, रितेश जोशी, मोहन थापली, विकास राज, महादेव भटट, राम प्रसाद कवि, मेघ सिंह कंडारी, महेश चंद, प्रताप पंवार, महिमानंद, रफीक अहमद, सुशील अग्रवाल, भरोसी रावत, राजीव अग्रवाल, अरविंद सोनकर, हुकुम सिंह चौहान, देव भूषण जोशी, नीरज पाल, आकाश थापा, राम प्रसाद कवि, चांद खान, बिजेंद्र नेगी, पवन थलवाल, तेजपाल रौथाण, सोनी खरोला, प्रिंस, जगपाल गुसांई, शाहरूख, सहित मसूरी विधानसभा से आये कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।  

सेमुअल चंद को किया सम्मानित

मसूरी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में खेल प्रशिक्षक व अंतर्राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबाल रैफरी व अतर्राष्ट्रीय मास्टर फुटबाल खिलाड़ी सेमुअल चंद को खेलों में उनके योगदान के लिए शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

About Author

Please share us

Today’s Breaking