March 17, 2025

मसूरी: टिहरी बाईपास मार्ग पर कार पलटी, कार सवार पांच लोग घायल

Screenshot_20240118_204027_Gmail

मसूरी। लंबगांव से वाया मसूरी होते हुए देहरादून जा रही एक अल्टो कार सुबह के समय टिहरी बाईपास रोड एनएच 707ए पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिसमें सवार पांच लोगों को मामूली चोटे आयी, जिन्हे प्राथमिक उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय मसूरी में ले जाया गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को टिहरी बाईपास रोड पर कार पलटने की सूचना मिली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व 108 के माध्यम से कार संख्या यूए 07 टी 7954 में सवार घायलों को उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। दुर्घटना में दो महिलाओं जानकी देवी 65 वर्ष पत्नी शांति प्रसाद निवासी गोरसांग पोओ.रामसेर थाना धौतरी जिला उत्तरकाशी व सोनिका देवी 22 वर्ष पत्नी सुशांक निवासी आरटी पार्क रायपुर देहरादून घायल है, जबकि शांति प्रसाद 74 पुत्र दया राम निवासी गोरसांग पोओ, रामसेर थाना धोतरी जिला उत्तरकाशी, सुशांक 25 वर्ष निवासी बंजारा वाला पटेल नगर देहरादन, व भरत 27 पुत्र बलराम उपाध्याय निवासी बंजारा वाला पटेल नगर देहरादन को मामूली चोट आयी है।

About Author

Please share us