September 19, 2024

27 दिसंबर को भव्य सांस्कृतिक शोभा यात्रा के साथ होगा विंटर लाइन कार्निवाल का आगाज

मसूरी। विंटर लाइन कार्निवाल की सभी तैयारियां पूरी होने के बाद मसूरी महोत्सव समिति के सचिव व एसडीएम मसूरी डा.दीपक सैनी ने बताया कि 27 दिसंबर को विंटर लाइन कार्निवाल का शुभारंभ भव्य सांस्कृतिक शोभा यात्रा के साथ किया जायेगा व गांधी चौक पर मुख्य अतिथि कार्निवाल का विधिवत शुभारंभ की घोषणा करेंगे। इस मौके पर एसडीएम ने विंटर लाइन कार्निवाल के फोल्डर का लोकार्पण किया। 

एसडीएम कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में एसडीएम डा. दीपक सैनी ने बताया कि विंटर लाइन कार्निवाल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके तहत पूरे शहर को सजाया गया है। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को प्रातः साढे आठ बजे बर्ड वाकिंग है जिसे सीजल वोहरा के माध्यम से किया जायेगा। वहीं अपराहन तीन बजे सुरभि अग्रवाल के द्वारा लंढौर बाजार हेरिटेज वॉक किया जायेगा। इसके बाद दोहपर 12 बजे सर्वे के मैदान से विंटर लाइन कार्निवाल सांस्कृतिक शोभा यात्रा निकाली जायेगी, जो गांधी चौक तक जायेगी। वहीं ढाई बजे अपराहन गांधी चौक बैंड स्टैण्ड पर आईटीबीपी व पौने तीन बजे सीआरपीएफ बैड की प्रस्तुति की जायेगी। इसके साथ ही गांधी चौक पर छोलिया नृत्य व जौनसारी लोक नृत्य किए जायेंगे। वहीं साढे तीन बजे अपराहन विंटर लाइन कार्निवाल व मसूरी फूड फेस्टिवल का उदघाटन गांधी चौक पर किया जायेगा। इसके साथ ही गढवाल टैरेस पर रात्रि आठ बजे स्टार गेजिंग किया जायेगा। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत टाउन हाल में पदमश्री बसंती बिष्ट के द्वारा जागर की प्रस्तुति की जायेगी व लोक गायिका रेशमा शाह रात्रि आठ बजे लोक गीतों की प्रस्तुति देगी। वहीं रात्रि नौ बजे म्युजिकल नाईट रूहान भारद्वाज व करिश्मा शाह की प्रस्तुति होगी।

उन्होंने बताया कि विंटर लाइन कार्निवाल को लेकर पूरे मालरोड की सजावट की गई है व विद्युत लड़ियां लगाई गई हैं। वहीं सभी विभागों को अपने स्तर पर तैयारी करने के निर्देश दिए गये है। वहीं मालरोड पर स्टाल आवंटित किए गये है। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है जिसके तहत यातायात सीओ के साथ बैठक की गई है। वहीं शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस तैनात करने के निर्देश दिए गये हैं। 

About Author

Please share us

Today’s Breaking