December 14, 2024

मसूरी: स्वास्थ्य शिविर में 150 रोगियों ने कराया परीक्षण

मसूरी। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन एवं तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी इंस्टीटयूट के सहयोग से अरिंहंत अस्पताल ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमें 150 से अधिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया व निःशुल्क दवा वितरित की गई।

तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी के सभागार में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। शिविर में हडडी रोग विशेषज्ञ डा. विष्णु वाजपाई, सामान्य रोग विशेषज्ञ डा. नितनव भटनागर, दंत रोग विशेषज्ञ डा. अपूर्वा जैन, महिला रोग विशेषज्ञ डा. स्वाति, नाक कान गला विशेषज्ञ डा. रिषभ डोगरा, सामान्य रोग विशेषज्ञ डा. रिषभ शर्माने रोगियों का परीक्षण किया इसके साथ ही शूगर, ब्लड प्रेशर, यूरिक एसिड, हीमोग्लोविन, बीएमडी आदि का निःशुल्क परीक्षण किया गया।

इस मौके पर डा. अरिहंत अस्पताल की ओर से निःशुल्क जांच शिविर लगाया गया जिसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों ने रोगियों का परीक्षण किया जिसका जनता ने लाभ लिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल की ओर से लगातार स्वास्थ्य शिविर लगाये जाते हैं व आम जनता इसका लाभ लेती है। वहीं अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

इस मौके पर डा. विष्णु बाजपाई ने कहा कि अस्पताल की ओर से आगे भी लगातार स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता रहेगा जिसका लाभ जनता को मिलेगा वहीं अस्पताल में रोगियों के उपचार की उच्च स्तरीय व्यवस्था है जो देहरादून के बड़े अस्पतालों में उपलब्ध है। वहीं अस्पताल में आयुष्मान, गोल्डन कार्ड की सेवा लागू है।

इस मौके पर अस्पताल के प्रबंधक सलीम खान, व्यापार संघ के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेद्र उनियाल, तिलक लाइब्रेरी के अध्यक्ष आलोक मेहरोत्रा, बिंद्रा भंडारी, अनुज तायल, आदि भी मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking