October 15, 2024

एमएसएसए के सचिव ललित वर्मा के आकस्मिक निधन से शहर में शोक की लहर

मसूरी। मसूरी में खेल प्रतिभाओं को तराशने वाले व जाने माने फुटबाल खिलाड़ी ललित वर्मा का 51 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया है। उनके निधन से शहर में शोक की लहर छा गई है। ललित वर्मा के चले जाने मसूरी के खेल जगत को भारी क्षति हुई है। उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया।

बता दें ललित वर्मा वर्तमान में मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में बतौर खेल शिक्षक कार्यरत थे। वे मसूरी स्कूल स्पोर्टस एसोसिएशन के एक दशक से महासचिव के पद पर थे। वहीं मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य व आर स्पोर्टस क्लब के खेल संयोजक भी थे। उनके निधन से मसूरी के खेल प्रेमियों में शोक की लहर छा गई। विगत दिनों से उनकी तबियत खराब चल रही थी व उन्होंने अंतिम सांस उप जिला चिकित्सालय लंढौर में ली। उनके निधन का समाचार मिलने पर बड़ी संख्या में लोग उप जिला चिकित्सालय पहुंचे व उनके पार्थिव शरीर को देहरादून कांवली स्थित उनके निवास पर ले जाया गया। वहां से आज उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया।

ललित वर्मा ने मसूरी में खेलों को बढावा देने के लिए बड़ा संघर्ष किया व मसूरी के अंग्रेजी स्कूलों में आयोजित होने वाले इंटर स्कूल खेल जो बंद हो गये थे, उन्हें शुरू करवाया। वे तब से अभी तक मसूरी स्कूल स्पोर्टस एसोसिएशन के महासिचव रहे। वहीं वह खुद फुटबाल के अच्छे खिलाड़ी थे व आर स्पोर्टस क्लब के माध्यम से हर वर्ष फुटबाल प्रतियोगिता करवाते रहे। उनके निधन से मसूरी के खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों को गहरा आघात लगा है। उनके निधन पर प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी, उत्तराखंड किक्रेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, ओपी उनियाल, कांग्रेस नेता उपेंद्र थापली, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, कुशाल राणा, सीआईटीयू मसूरी नगर अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान, एटक नेता आर पी बडोनी, सीपीआई नेता देवी गोदियाल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष सुरेद्र राणा, सचिव सेमुअल चंद्रा, आर स्पोर्टस क्लब के अध्यक्ष प्रवेश पंवार, एक्टिव मीडिया  प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील सिलवाल एवं सभी सदस्यों सहित विभिन्न राजनैतिक दलों व सामाजिक संगठनों सहित विभिन्न क्लबों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

About Author

Please share us

Today’s Breaking