October 15, 2024

कंपनी बाग के जंगल में पेड पर फंदे से लटका मिला एक व्यक्ति काशव

मसूरी। कंपनी बाग क्षेत्र के जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड से लटका होने पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाल्मीकि उत्थान सभा मसूरी के अध्यक्ष निरंजन लाल ने पुलिस को सूचना दी कि कंपनी बाग के जंगल में पेड़ पर फंदा लगा कर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर दी है। जिस पर पुलिस मौके पर गई व शव को कब्जे में लिया व पंचायतनामा भर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि मृतक का नाम धन प्रकाश 48 वर्ष, पुत्र मंगलू निवासी स्वीपर कालोनी कंपनी गार्डन है। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।

About Author

Please share us

Today’s Breaking